Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 : Royal Enfield आने वाले भविष्य के समय अपनी काफी सारी गाडियां भारतीय बाजार में अपने नए new-gen J platform पर बनी हुई गाड़ियों को उतारने के विचार में है।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 : यह गाड़ी classic 350 roadster पर based model है और इस गाड़ी का नाम hunter हो सकता है। गाड़ी को पुराने ज़माने की तरह स्टाइलिंग मिली है जिस कारण यह गाड़ी दिखने में बहुत अच्छी लगती है और गाड़ी आपको meteor 350 sports model की याद दिलाती है।

Royal Enfield Hunter 350 Design

गाड़ी में अपको signature styling headlights, teardrop-shaped fuel tank, a round headlamp, a round turn tail lamp with turn indicators, a single-piece seat आदि मिलता है। जिस कारण यह गाड़ी दिखने में बहुत लग रही थी। गाड़ी में handlebar, alloy wheels, engine casing, exhaust pipe  ये सब चीजे अबकी नए तरह की मिल सकती है।

Royal Enfield Hunter 350 Features 

Royal Enfield Hunter 350 में इस बार आपको नया digital instrument cluster मिलेगा जिसमे google map, royal Enfield app आदी चीज़े होंगी और आप अपने मोबाइल को bluetooth के जरिए connect कर सकेंगे।गाड़ी में आपको 349cc single-cylinder air-cooled OHC engine मिलेगा जो आपको 20.2bhp और 27nmtorque देता है 5speedmannual ट्रांसमिशन के साथ। आपको 35mm का telescopic suspension भी मिलेगा और twin gas-charged shocks, dual channel ABS पीछे की तरफ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें :- 2018 BMW Z4 Customer Review | बॉस ने गिफ्ट करी BMW Z4

इसे भी पढ़ें :- Safari Vs Harrier | 3 कारण Harrier की जगह Safari खरीदने के

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here