Royal Enfield Himalyan 2021
Royal Enfield Himalyan 2021

Royal Enfield Himalayan 2021 लॉंच हो गयी है और इसमें कुछ बदलाव भी किये गए है और कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं लेकिन सिर्फ फीचर्स ही नहीं दाम भी बढ़ गए हैं ₹9000 से।

Royal Enfield Himalayan 2021

Price & Colors:-

Royal Enfield Himalayan 2021 लॉंच हो गयी है और 6 रंगों के साथ आती है जिसमे से 3 नए रंग है। Price की बात करें तो  2021 ₹1,91,401 से लेकर ₹2,08,656 तक की Ex-Showroom पड़ती है। 3 नए रंग हैं :-

  1. पाइन ग्रीन (₹2,52,560)Royal Enfield Himalyan 2021 Pine Green Color
  2. मिराज सिल्वर (₹2,44,250)Royal Enfield Himalyan 2021 Mirage Silver Color
  3. ग्रेनाइट ब्लैक (₹2,52,560)Royal Enfield Himalyan 2021 Pine Green Color

बाकी रंग हैं :-

  1. लेक ब्लू (₹2,48,404)
  2. रॉक रेड (₹2,48,404)
  3. ग्रैवेल ग्रे (₹2,44,250)

Feature’s:-

  1. Turn-by-turn navigation system:-Royal Enfield Himalayan 2021 turn by turn functionRoyal Enfield Himalayan 2021 में एक छोटी सी गोल स्क्रीन आती है जिसको आप अपने फ़ोन से के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं और गाड़ी चलते समय वो स्क्रीन आपको रास्ता दिखती रहेगी, यह एक काम का फीचर है क्योंकि अब जब आपको रास्ता देखना होगा तो बारबार गाड़ी रोक कर फ़ोन देखने की ज़रूरत नहीं होगी,आप गाड़ी चलाइए, गाड़ी आपको चलते चलते रास्ता बताती रहेगी।
  2. ABS On/Off Button:- अब आप अपने मन मुताबिक गाड़ी का कर सकते हैं, इसके लिए आपको अलग से हैंडल पर एक का बटन दिया गया है, ये की  में नहीं था। Royal Enfield Himalayan 2021 ड्यूल चैनल ABS के साथ आती है।
  3. MID Function’s:-Royal Enfield Himalayan 2021 MIDMID में आपको कई फंक्शन्स दिए गए हैं जैसे डिजिटल कंपास, टेम्पेरटेड रीडर , स्पीडोमीटर , टैकोमीटर ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और कई फीचर्स है इसकी में जो आप इस तस्वीर में देख सकते हैं
  4. Redesigned Wind Screen:- Royal Enfield Himalayan 2021 में विंड स्क्रीन का डिज़ाइन बदल दिया गया है और इसकी पोजीशन को भी इस हिसाब से सेट किया गया है, की हवा सीधा ड्राइवर के चेहरे पर न पड़े ,विंड ब्लास्ट को काम करा गया है इसकी मदत से।

Engine Specification’s:-

Royal Enfield Himalayan 2021

411cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है में और 24.8PS पावर और 32Nm का टार्क बनती है, 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। ब्रेक्स की बात करें तो आगे 300mm के डिस्क ब्रेक्स आते है और पीछे 240mm के डिस्क ब्रेक्स हैं।

 

हाईवे टूरिंग और ऑफ रोअडिंग के लिए तो Royal Enfield Himalayan 2021 बेहतरीन है तो अगर कभी आपका मूड लेह-लदाख जाने का बने तो आपको वहा तक Himalayan आसानी से पंहुचा देगी, इसके दावेदारों की बात करें तो ये दावेदारी में खड़ी होती है KTM 250 Adventure, BMW 310 GS के साथ।

इसे भी पढ़ें :- खरीदें नई गाड़ी 3 लाख के अंदर

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here