new mahindra bolero
new mahindra bolero coming soon

New Mahindra Bolero जल्‍द ही बाजार में कंपनी नियो के नाम से लॉन्‍च करने के लिए कमर कस चुकी है।
ये पूरी तरह से एक नया प्रोडक्‍ट होगा और इसे कंपनी बाजार में बिक रही मौजूदा बोलेरेा के साथ बेचेगी। जल्‍द
ही इसके बाजार में लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है। इस एसयूवी में क्‍या फीचर्स मिलेंगे आइए आपको बताते हैं।
हालांकि अभी कोई भी डिटेल कंपनी के तरफ से नहीं दी गई है।

MG GLOSTER का ये फीचर कर देगा आपको मदहोश

New Mahindra Bolero Neo TUV  पर होगी आधारित

New Mahindra Bolero नियो महिंद्रा के मौजूदा एसयूवी टीयूवी300 पर बेस्‍ड होगी। लेकिन बहुत कुछ नया
देखने को मिलेगा इस एसयूवी में। आपको बताते चलें एक दशक से भी ज्‍यादा वक्‍त से बोलेरो भारतीय बाजार
में खासकरके ग्रामीण इलाकों में काफी पसंद की जाती है। लेकिन इसके नियो में एक शहरी स्‍वरूप नजर आ
सकता है जिससे अर्बन बायर इसके तरफ आकर्षित हों।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीयूवी 300 के फ्रंट डिजाइन के आधार पर कंपनी इसे थोडा अलग स्‍वरूप दे सकती है। कुछ महत्‍वपूर्ण अपडेट की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा रीडिजाइल्‍ड हेडलैंप, अपडेटेड ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और एलईडी डीआरएल। उम्‍मीद तो ये भी की जा रही है इसके डिजाइन में काफी कुछ अलग मिल सकता है जो कि कई आर्च व लाइन्‍स के साथ दिखेगा। हालांकि रियर में कोई बडा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कई वेबसाइट पर दिख रही स्‍पाई तस्‍वीरों के माध्‍यम से ऐसा ही प्रतीत होता है।

इसे भी पढ़ें :- Top 5 Upcoming SUV जो भारत में मचाने वाली हैं तहलका !

New Mahindra Bolero नियो में वहीं इंजन मिलेगा जो आपको टीयूवी 300 में मिलता है यानी कि 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर वाला डीजल इंजन होगा जो कि 100 एचपी की शक्ति व 240 एनएम का टॉर्क देता है। गियरबॉक्‍स की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स।

इसकी अनुमानित कीमत की बात करें तो आपको बताते चलें कि इसकी कीमत 9 से 12 लाख रुपये के बीच में कंपनी रख सकती है। ये एससूवी उन लोगों को ज्‍यादा पसंद आ सकती है जिन्‍हें कभी टीयूवी 300 अच्‍छी नहीं लगी।

इसके अलावा महिंद्रा 12 नए मॉडल्‍स पर काम कर रही है जिसे बहुत जल्‍द कंपनी बाजार में लॉन्‍च कर सकती है। इसमें कुछ इलेक्ट्रिक गाडियां भी शामिल है।

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here