साल 2019 में भारत में कदम रखने वाली किआ मोटर्स ने भारतीय ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. साउथ कोरियन कार कंपनी ने फरवरी 2020 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सेल दर्ज की है. फरवरी में कंपनी ने 15,644 यूनिट्स किआ सेल्टॉस बेची, वहीं उनकी नई नवेली कार किआ कार्निवल को भी 1,620 ग्राहकों ने खरीदा. गौरतलब है कि किआ ने सेल्टॉस के साथ अगस्त में भारतीय बाजार में एंट्री की थी और इन 7 महीनों में कंपनी 75,870 यूनिट्स कार बेच चुकी है.

किआ की मंथली सेल

अगस्त 2019   – 6,236 यूनिट्स

सितंबर 2019   – 7,554 यूनिट्स

अक्टूबर 2019  – 14,005 यूनिट्स

दिसंबर 2019   –  4,645 यूनिट्स

जनवरी 2020   – 15,000 यूनिट्स

फरवरी 2020    – 15,644 यूनिट्स

 

तीसरी कार लॉन्च करने की तैयारी में किआ

किआ मोटर्स इंडिया अपनी एकलौती कार किआ सेल्टॉस के भरोसे भारतीय बाजार में उतरी थी. जनवरी 2020 में कंपनी ने अपनी दूसरी कार किआ कार्निवल लॉन्च की. इस कार को भी ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अब कंपनी अपनी तीसरी कार लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी किया सोनेट को जल्द भी लोगों के लिए उपलबध करेगी. इस कार को पहले ही ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया जा चुका है. फिलहाल इस की टेस्टिंग प्रकिया चल रही है. कंपनी अपनी अगस्त 2020 में अपनी पहली ऐनिवर्सरी के मौके पर सॉनेट को लॉन्च करेगी.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here