होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने अपनी पावरफुल बाइक 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे BS6  कंप्लायंट इंजन के साथ उतारा है. इस बाइक के साथ कंपनी की तैयारी स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में पकड़ बनाने की है.

2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर को कंपनी ने मैनुअल गियरबॉक्स और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT)  दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. मैनुअल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 15.35 लाख है वहीं DCT मॉडल की कीमत 16.10 लाख रुपए तय की गयी है.

इंजन

BS6  अफ्रीक ट्विन एडवेंचर बाइक में 1,084 CC का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 7,500rpm पर 102  bhp की पावर और 6,250rpm पर 105 nm का टॉर्क जनरेट करता है. पहली बार बाइक के इंजन को 6 एक्सिस के आईएमयू से पावर्ड किया गया है.

फीचर्स

नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बाइक को पहले के मुकाबले स्लिम और 5 किलो हल्की बनाई गयी है. वजन में हल्की होने के चलते ये 12 फीसदी ज्यादा पीक पावर, 11 फीसदी ज्यादा पीक टॉर्क और 10 फीसदी ज्यादा पावर टू वेट रेशियो जनरेट करती है. इसमें ड्यूल एलईडी हैडलाईट्स, कॉर्निंग लाइट्स और ट्यूबलैस टायर्स दिए गये हैं. इसके साथ ही बाइक में नया इंजन, नई लाइटवेट चेसीज और नए सस्पेंशन दिये गये हैं. बाइक के फ्यूल टैंक को पहले से बड़ा किया गया है. इसमें लंबी विंडस्क्रीन, 6.5 इंच TFT  डिस्प्ले दिया गया है जो कि एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है.

होंडा के इस बाइक की टक्कर Triumph Tiger 900, डुकाटी Multistrada 950 और BMW F850GS Adventure से होगी. मई 2020 से अफ्रीका ट्विन एडवेंचर की डिलवरी शुरू हो जाएगी.

देखिए लॉन्च का पूरा वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=FGKPrHIU8_I

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here