Yezdi Adventure vs RE Himalayan 450 : दोनों मोटरसाइकिलों में एक खास एडवेंचर टूरर डिजाइन है। Yezdi Adventure में एक अपडेटेड 334cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 30 bhp की शक्ति और 29.9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर Himalayan में 449 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है। एडवेंचर टूरर होने के कारण दोनों मोटरसाइकिलों में लॉन्ग-ट्रेवल सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। डुअल-चैनल एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है जिसे स्विच किया जा सकता है।
भारतीय बाजार के अंदर एडवेंचर टूरर सेगमेंट काफी पॉपुर हो रही हैं। इस लाइन-अप में सबसे हाल ही में 2024 Yezdi Adventure को शामिल किया गया है। भारतीय बाज़ार में किसी भी एडवेंचर टूरर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी Himalayan है। आइए, जान लेते हैं कि 2024 Yezdi Adventure और Royal Enfield Himalayan 450 में कौन ज्यादा बेहतर है?
इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV 3XO EV की पहली झलक आई सामने ! जल्द होगी लांच
Yezdi Adventure vs RE Himalayan 450 : डिजाइन
दोनों मोटरसाइकिलों में एक खास एडवेंचर टूरर डिजाइन है। आगे की तरफ एक बड़ा फ्यूल टैंक, विंडस्क्रीन, चौड़ा और लंबा हैंडलबार और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट है। हालांकि, Himalayan ज्यादा मॉडर्न दिखती है, जबकि Yezdi Adventure में थोड़ा रेट्रो डिजाइन है।
Yezdi Adventure vs RE Himalayan 450 : इंजन
Yezdi Adventure में एक अपडेटेड 334cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो की 30 bhp की शक्ति और 29.9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। दूसरी ओर, Himalayan में 449 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो की 40 bhp की शक्ति और 45 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जुड़ा है।
Yezdi Adventure vs RE Himalayan 450 : सस्पेंशन सेटअप
एडवेंचर टूरर होने के कारण, दोनों मोटरसाइकिलों में लॉन्ग-ट्रेवल सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, Himalayan में आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क का इस्तेमाल किया गया है जबकि Yezdi Adventure में टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
Yezdi Adventure vs RE Himalayan 450 : ब्रेकिंग बाईट
ब्रेकिंग की जिम्मेदारी आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक द्वारा निभाई जाती है। इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसे स्विच किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Maybach EQS भारत में 5 सितंबर को होगी लॉन्च ! मिलेगा स्पेशल डिजाइन और स्पेशल फीचर्स
Yezdi Adventure vs RE Himalayan 450 : कीमत
Yezdi Adventure की कीमत 2.10 लाख रुपसे से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 2.20 लाख रुपये तक जाती है । वहीं, Himalayan को 2.85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसका टॉप वेरिएंट 2.98 लाख रुपये तक जाता है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।