XUV 700 vs Fotuner Drag Race की अगर रेस करवाई जाए तो कौन जीतेगा? Fortuner की दीवानगी भारत के लोगों में आज भी बरक़रार है लेकिन, हर कोई इसे अपना नहीं बना सकता क्यूंकि ये गाड़ी काफी महँगी है और वहीँ पर अपनी पेशकश देती हैं XUV 700 जो, Fortuner से सस्ती भी है और कई आधुनिक फीचर्स के साथ भी आती है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको शानदार इंजन देखने को मिलता है, Fortuner में 2700 cc का इंजन दिया गया है जो 200 ps की पावर और 500 NM का टार्क बनाती है वहीँ, XUV 700 में आपको 2200 cc का इंजन देखने को मिलता है डीजल में जो 185 ps की पावर और 420 nm का टार्क प्रदान करती है।
XUV 700 vs Fotuner Drag Race
देखने वाली बात है कि जब इन दोनों ही गाड़ियों की ड्रैग रेस कराइ जाएगी तो इनमे से कौनसी गाड़ी विजेता बनकर सामने आती है हलाकि दोनों ही गाड़ियों के सिग्मेंट में काफी अंतर है लेकिन, दोनों ही गाड़ियां अपने-अपने सेगमेंट में राजा कैहलाती हैं। जहां XUV 700 में आपको भरपूर फीचर्स मिलते हैं वहीँ Fortuner के अंदर आपको विश्वसनीयता और पावर मिलती है। देखने की बात यह होगी कि जब दोनों गाड़ियों की ड्रैग रेस कराइ जाएगी तो कौन सी गाड़ी जीतेगी ?
इसे भी पढ़ें :- Tata Tiago NRG हुई लांच बेहतरीन फीचर्स के साथ
Fortuner और XUV 700 ये दोनों ही गाड़ियां जिनका मुकाबला कराया जा रहा है, दोनों ही डीजल में थीं और दोनों ही गाड़ियों में आपको काफी अच्छे पावर फिगर्स देखने को मिलते हैं। तो पहले राउंड में XUV 700 विजेता सावित होती है जहां पर दोनों ही गाड़ियों को लगभग 100 km/hr की रफ़्तार तक लेके जाया गया था। XUV 700, Fortuner से काफी आसानी से आगे निकल गई थी हलाकि 90 km/hr की रफ्तार तक दोनों ही गाड़ियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थीं लेकिन, जैसे ही 90 km/hr से ऊपर आप जाते हैं वहां XUV 700 विजेता सावित हो जाती है और ठीक उसी तरह जब दूसरा राउंड किया गया उसमें भी XUV 700 विजेता बनकर सामने आती है।
ज़ाहिर सी बात थी की XUV 700 को आसानी से जीत मिल गई क्यूंकि भले ही Fotuner में आपको काफी ज़्यादा पावर और टार्क देखने को मिलता है लेकिन, जब पावर और वज़न को नापा जाए तो दोनों ही गाड़ियों में काफी अंतर देखने को मिलता है जिसके कारण XUV 700 काफी आसानी से इस ड्रैग को जीत जाती है।
उम्मीद है आपको Fortuner और XUV 700 के बीच की ड्रैग रेस पसंद आई होगी और इसी तरह की ड्रैग रेस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से चैनल को सब्सक्राइब करें।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।