कई बार खबरें लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम करती हैं। इसलिए सही जानकारी के लिए हमेशा एक बार पावर ऑन व्हील को विजिट कर लिया करें। आज हम बात करने जा रहे हैं 2023 स्क्रैप पॉलिसी के बारे में जिसमें कई चीजें ऐसी हैं जो आपको सुकून दे जाएंगी। सबसे बड़ी बात ये है कि जरूरी नहीं है कि आपकी कार 15 साल बाद स्क्रैप ही कर दी जाए। तो क्या होगा पुरानी गाड़ियों का आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
क्या है नीति
इस पॉलिसी के तहत जो कॉमर्शियल वाहन वाहन 15 साल बाद फिटनेस साबित नहीं कर पाएंगे उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा वहीं पैसेंजर वाहनों में ये प्रक्रिया 20 साल बाद लागू होगी। कबाड़ नीति 2023 के तहत इसका पालन सख्ती से करवाया जाएगा। इस अवधि की सीमा पार कर रही गाड़ियों को वाहन स्वामी को देश में स्थापित फिटनेस सेंटर पर ले जाना होगा अगर वो इसमें फिट होती हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन फिर से किया जाएगा। अगर फिटनेस में कोई गाड़ी फेल होती है तो वाहन मालिक को थोड़ा और वक्त दिया जाएगा जिससे वो गाड़ी को रिपेयर करवाकर फिटनेस साबित कर सके। लेकिन यदि वो उसमें फेल होती है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा और फिर मालिक किसी स्क्रैप फैसिलिटी को अपनी कार बेचकर सर्टीफिकेट ऑफ डिपॉजिट प्राप्त करेगा। देश में सरकार का इरादा स्क्रैप फैसिलिटी को तेजी के साथ बढ़ाने का है जिसमें देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने काम भी करना शुरू कर दिया है। सरकार हर 150 किलोमीटर के अंदर एक स्क्रैप फैसिलिटी को स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
सरकारी वाहनों पर 1 अप्रैल 2023 से गिरेगी गाज
सरकारी वाहनों पर 1 अप्रैल से बड़ी गाज गिरने जा रही है जिसके तहत 15 साल से अधिक पुराने 900,000 से अधिक वाहनों को खत्म कर दिया जाएगा। सरकारी गाड़ियों 15 साल बाद रजिस्टर नहीं की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-Toyota Innova Hycross देगी 21 KMPL का माइलेज, कीमत 20 लाख!
क्या मिलेगा फायदा
स्क्रैप का फायदा क्या मिलेगा वो भी आपको बता देते हैं। जिस दिन आपकी गाड़ी स्क्रैप के लिए डीरजिस्टर होकर जाएगी आपको मिलेगा एक सार्टीफिकेट जिसे बोलते हैं सार्टीफिकेट ऑफ डिपोजिट। जब आप कोई नई कार खरीदने जाएंगे तो वहां पर रोड टैक्स पूरी तरह से माफ होगा और एक्सशोरूम कीमत पर भी 5 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। हालांकि हर राज्य अपनी स्क्रैप पॉलिसी लागू करेगा जिसके तहत फायदे ऊपर-नीचे हो सकते हैं। अभी बहुत कुछ क्लीयरीफिकेशन आना बाकी है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।