Volvo 9600 को फाइनली Volvo Buses India (Division of VE Commercial Vehicles Limited) ने भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट 13.5 मीटर और 15 मीटर को यहां पर क्रमशः 38 व 40 सीटर के विकल्प के साथ पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ से लेकर 2 करोड़ रुपये तक रखी गई है। कीमत में ये वेरिएशन इसलिए दिख रहा है क्यूंकि ये ऑपरेटर के कस्टमाइजेशन पर निर्भर करता है कि वो अपनी बस में क्या लगवाता है क्या नहीं। तो आइए आपको बताते हैं इन बसों की खूबियों के बारे में।
Volvo 9600 डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो कंपनी का कहना है कि युरोपियन डिजाइन पर आधारित है लेकिन भारतीय परिवेश के हिसाब से इसमें जरूरी बदलाव किए गए हैं। अगर 15 मीटर बस की बात करें तो इसमें 40 बर्थ लेकिन सीटिंग रो के हिसाब से इसमें 55 लोग बैठ सकते हैं। वहीं 13.5 मीटर वाली बस में 47 लोग बैठ सकते हैं जबकि 36 बर्थ के रूप इसमें दिया जा सकता है। ये ऑपरेटर पर निर्भर करता है कि वो बर्थ वाली बस ऑर्डर करता है या फिर सीट वाली। इसके सामने वॉल्वो का सिग्नेचर वी शेप्ड हेडलैंप दिया गया है। इस बस के कोच का निर्माण भी वॉल्वो अपने होसाकोटे प्लांट पर ही कर रही है।
Volvo 9600 फीचर्स
इस बस में सभी अत्याधुनिक फीचर्स यात्रियों के सहूलियत के हिसाब से दिए गए हैं जैसे कि मोबाइल चार्जिंग, डेडीकेटड लाइट व उसे ऑन ऑफ करने की सुविधा व प्राइवेसी के लिए पर्दे व एक बर्थ पर दो एसी वेंट। कंपनी का कहना है कि ये एक ड्राइवर फ्रैंडली बस है जो हर सुविधा से संपन्न है।
इसे भी पढ़ें:-ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Volvo 9600 इंजन
वॉल्वो अपने इस 9600 के नए प्लेटफॉर्म पर अपने जांचे परखे डी8के 8 लीटर इंजन का प्रयोग कर रहा है। ये इंजन 350 एचपी की शक्ति व 1350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके 13.5 मीटर में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है तो वहीं 15 मीटर में मल्टीएक्सल सिस्टम को देखते हुए आई शिफ्ट ऑटोमेटेड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस बस में शेफ्टी के लिहाज से इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम को भी इंस्टॉल किया गया है।
इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे बेस्ट 110 सीसी स्कूटर
कंपनी का कहना
वीईसीवी के बस डिवीजन के अध्यक्ष आकाश पासी ने कहा, “वोल्वो 9600 प्लेटफॉर्म हमारी सफल ‘मेक-इन-इंडिया’ यात्रा के साथ पुरस्कार विजेता बस डिजाइन, प्रौद्योगिकी और निर्माण प्रक्रियाओं को मिलाता है। जैसे-जैसे बस उद्योग बहुत कठिन दौर से उबरता है, बस ऑपरेटर ऐसे समाधान प्रदान करने के लिए हम पर भरोसा करना जारी रखते हैं जो सुरक्षित, शानदार और विश्व स्तर पर समकालीन कोचों के लिए अंतर-शहर यात्रियों की आकांक्षाओं को पूरा करते हैं।
वीडियो में देखें वॉल्वो की इस अनोखी बस को
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।