Volkswagen जर्मनी की कार निर्माता कंपनी है और इस कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में बेहतरीन गाड़ियों को ऑफर किया जाता है। April 2024 में देशभर में कार निर्माताओं कंपनियों की ओर से भारी संख्या में कारों पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में जर्मनी की कार निर्माता Volkswagen की तरफ से भी भारतीय बाजार में अपनी कारों पर Discount ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक किस कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।आइये जानते है
डिस्काउंट
Volkswagen की गाड़ियों पर April 2024 के दौरान लाखों रुपये के डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस महीने में सबसे ज्यादा 3 लाख 40 हज़ार रुपये के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। कंपनी के कुल 3 मॉडल बाजार में बिक्री के लिए पेश किये जाते है । जिसमें सेडान के तौर पर virtus, फ्लैगशिप SUV के तौर पर Tiguan और Taigun शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki की कारों पर मिल रहा 70 हजार रुपये का Discount ! जानें किस Car पर क्या है ऑफर
Tiguan
Volkswagen की ओर से Tiguan SUV पर April 2024 में सबसे ज्यादा ऑफर दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस महीने में Tiguan को खरीदने पर 3.40 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी इस फ्लैगशिप SUV पर कैश डिस्काउंट के तौर पर 75 हजार, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 75 हजार के साथ ही एक लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 90 हजार रुपये की कीमत में चार साल का सर्विस पैकेज दे रही है। इस SUV की कीमत भारतीय बाजार में 35.17 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
Taigun
Volkswagen की दूसरी SUV के तौर पर Taigun को ऑफर किया जाता है। Taigun पर April 2024 में करीब 1.50 लाख रुपये तक के ऑफर दिया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक इस SUV को अप्रैल में खरीदने पर कैश डिस्काउंट के तौर पर 90 हजार रुपये, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 40 हजार रुपये के साथ ही कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस के तौर पर 20 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बाजार में तहलका मचाने आ रही Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 450 km का रेंज ! जानिए डिटेल्स
Virtus
Volkswagen की Virtus कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली इकलौती सेडान कार है। इस सेडान पर April 2024 में 80 हजार रुपये के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमें 30 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है। Virtus की एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.15 लाख रुपये तक है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।