Vitara Brezza CNG
Vitara Brezza CNG

Vitara Brezza CNG: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मशहूर एसयूवी को सीएनजी में लॉन्च कर सकती है। 

Vitara Brezza CNG

Vitara Brezza CNGBrezza CNG में आपको वही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 68 किलोवाट की पावर बनाएगा 6000 आरपीएम के ऊपर और माइलेज की बात की जाए तो ब्रिजा से आप काफी बेहतरीन माइलेज की अपेक्षा रख सकते हैं। ब्रेजा सीएनजी से आप लगभग 25 से 27 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज प्राप्त कर पाएंगे। इसमें आपको वही सिलेंडर देखने को मिलेगा जो अर्टिगा में आता है, ध्यान देने वाली बात यह है कि नॉर्मल Brezza पेट्रोल से यह गाड़ी सीएनजी में थोड़ी दबी चलेगी और आपको इसके पेट्रोल इंजन में उतना माइलेज प्राप्त नहीं हो पाएगा जितना नॉर्मल ब्रेजा पेट्रोल में होता है लेकिन, यदि आपकी यदि आपको ज्यादा चलना है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें :-  Mahindra Bolero Neo मात्र ₹8.48 लाख से शुरू !

अभी से निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ब्रेजा सीएनजी वाकई आएगी कि नहीं लेकिन Brezza CNG की सनसनी अखबारों से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिवाली 2021 में ये लॉन्च हो सकती है।

इसे भी पढ़ें :-  Tata Tiago NRG हुई लांच बेहतरीन फीचर्स के साथ

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here