Upcoming Maruti Suzuki Cars :- मैं आपको Maruti Suzuki की आने वाली गाड़ियों और उनके बारे में बताने वाला हूँ। तो जो 6 गाडियां जो लाई जायेंगी इस साल वो हैं :-

Upcoming Maruti Suzuki Cars

Upcoming Maaruti Suzuki Cars

1) Upcoming Maruti Suzuki Cars – Alto :-

इस साल Alto की नई पीढ़ी आ सकती है, जो की नए Heartec platform पर आ सकती है। यह गाड़ी थोड़ी महँगी हो सकती है। यह गाड़ी इस बार 2 engine option में आ सकती है, 1L और 0.8L के और यह गाड़ी दिसंबर या उससे पहले आ सकती है।

2) Celerio

Celerio Next Gen
Celerio Next Gen

इस साल Celerio की नई पीढ़ी आ सकती है। इस गाड़ी को पहचान की कोई जरूरत नहीं क्योंकि यह एक top selling गाड़ी है और इसकी नई पीढ़ी जल्द ही बाजार में दिख सकती है। इस बार थोड़ी से गाड़ी बड़ी और नए features के साथ आपको देखने को मिलेगा।इस को दो engine मिलेगा 1 L 66 पीएस 90 nm torque और 1.2 L 83 ps 113 nm torque और यह गाड़ी 5speed automatic manual transmission के साथ लॉन्च हो सकती है।

3) Upcoming Maruti Suzuki Cars – Ciaz :-

Upcoming Maruti Suzuki Cars
Upcoming Maruti Suzuki Cars

Ciaz से maruti suzuki फिर से भारतीय बाजार में फिर से diesel engine के साथ बाजार में फिर वापसी कर सकती है अपने 1.5 L DDis engine के साथ आयेगी इस साल।

4) Nex gen Brezza
Vitara Brezza
Vitara Brezza

इस साल Brezza की नई पीढ़ी आ सकती है, यह गाड़ी Toyota द्वारा भी बेची जाती है।यह एक ऐसे गाड़ी है जिसने एक नए sub Compaq SUV segment की शुरवात की है।इस साल इस गाड़ी को नए स्वरूप में लाया जा सकता है।

5) Eartiga

Eartigaइस साल की Eartiga नई पीढ़ी आ सकती है। यह गाड़ी diesel engine के साथ आ सकती है और और अपने facelifted अवतार में यह एक बहुत बढ़िया और एक budget friendly गाड़ी है। जो अपने कीमत को पूरी तरह से justify करती है।

6) Upcoming Maruti Suzuki Cars – Wagon R EV

Upcoming Maruti Suzuki Cars

इस गाड़ी को company भारतीय बाजार में बहुत जल्द ही ला सकती है।इस गाड़ी पे company बहुत दिनों से काम कर रही है जिस कारण यह गाड़ी बहुत चर्चित जो रखी है ।

तो यह कुछ आने वाली गाड़ियों आ रही है ।जिन को आप लेने की सोच सकते हो।

इसे भी पढ़ें :- Nissan Magnite non-turbo Customer Review

इसे भी पढ़ें :- 5 Reasons to buy Audi A4

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here