Upcoming Cars in festive season: त्योहारों से ठीक पहले भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अच्छे नंबर्स में गाड़ियों की बिक्री कर रही है और अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ रही है। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी जैसे मारुती, ह्युंडई, टाटा, महिंद्रा,किआ और टोयोटा की बात करें तो इन्होने अपनी बिक्री में बढ़त हासिल की है। पिछले महीने की बिक्री की बात करें तो मारुति ने कुल 1,29,802 कार सेल की हैं वहीं ह्यूंडई ने भी बढ़त हासिल करते हुए पिछले महीने 50,500 कार बेंच दी हैं। टाटा और महिंद्रा ने क्रमश: 47,506 व 24238 कार पिछले महीने सेल की । वहीं हाल ही भारत आई कंपनी किआ ने बिक्री के मामले में टोयोटा को पीछे छोड़ पिछले महीने 22,022 कार सेल की जबकि टोयोटा 19,693 गाड़ियां ही बेच सकी। बीते दिनों महिंद्रा ने महज 30 मिनट में स्कॉर्पियो एन की एक लाख बुकिंग दर्ज कर कीर्तिमान हासिल किया है। वहीं टाटा की बात की जाए तो ये भी नेक्सॉन,पंच और सफारी जैसी कार को धड़ल्ले से बेच रही है। वहीं मारुति, टोयोटा और हुंडई दिवाली से पहले कुछ नए प्रोडक्ट्स पेश करने जा रही हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपको कोई नया प्रोडक्ट ही पसंद आ जाए। इस फेस्टिव सीजन आपको मारुति की ओर से नई ऑल्टो और ग्रैंड विटारा एसयूवी, टोयोटा की ओर से हाय राइडर, ह्यूंडई की ओर से टक्सन व प्रीमियम सेगमेंट में मर्सडीज की ओर से एएमजी ईक्यूएस 53 पेश की जाएगी। आइये इनके बारे में संक्षिप्त में जान लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत ने चौंकाया, पढ़ें पूरी खबर
Hyundai Tucson
Upcoming Cars: लग्जरी कार से अलग अगर एसयूवी की चाहत रखने वालों की बात करें, तो त्योहारों की झड़ी लगने से ठीक पहले हुंडई ने अपनी मिड साइज प्रीमियम एसयूवी को भी लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 27.70 लाख रुपये एक्स–शोरूम से शुरू होती है। इस प्रीमियम मिड साइज की एसयूवी के लिए 50,000 रुपये की टोकन राशि के साथ प्री बुकिंग पहले से ही ओपन कर दी गई थी। इसमें 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 154 पीएस की शक्ति और 192 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ उतारा गया है। जबकि इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जो 184 बीएचपी की शक्ति 416 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 8 स्पीड वाला ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आता है। इसमें ऑल–व्हील–ड्राइव सिस्टम के साथ–साथ मल्टीपल ड्राइव और टेरेन मोड भी दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः- कैरेंस ने दिया 30 किमीप्रली का माइलेज
Maruti Suzuki Grand Vitara
Upcoming Cars: बीते दिनों कंपनी ने अपनी इस हाइब्रिड एसयूवी से पर्दा उठाया था। इसे दो इंजन विकल्पों 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड और टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किए गए हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन की बात करें, तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं इसके इंटीरियर की बात करें, तो इसे डुअल–टोन थीम के साथ तैयार किया गया है। ग्रैंड विटारा मारुति की ओर से पेश की जाने वाली कार है, जिसमें पैनरैमिक सनरूफ दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हेड–अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं। कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 18 लाख रुपये तक जाएगी।
Maruti Suzuki Alto K10
Upcoming Cars: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में Alto K10 को 3 लाख 99 हजार रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। देश में कंपनी ने अब तक 43 लाख ऑल्टो कारों की सेल की है और लगातार 16 साल तक ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इस बार ऑल्टो को मारुति ने कुल छह आकर्षक रंगों के विकल्प में पेश किया है और इसे कंपनी ने एसटीडी एमटी, एलएक्सआई एमटी, वीएक्सआई एमटी, वीएक्सआई एमटी प्लस, वीएक्सआई ऑटोमेटिक और वीएक्सआई ऑटोमेटिक प्लस में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसमें कंपनी का के सिरीज एक लीटर इंजन डुअल वीवीटी और डुअल जेट के साथ लगा है, जो 67 पीएस की शक्ति व 89 एनएम का टॉर्क देती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5 लाख 83 हजार रुपये तक जाती है।
ये भी पढ़ेंः Mahindra XUV पर बंपर डिस्काउंट
Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+
Upcoming Cars: त्योहारों के दौरान लग्जरी कार कंपनी मर्सडीज एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ इलेक्ट्रिक सेडान लेकर आ रही है। कंपनी इसे 24 अगस्त को लॉन्च कर रही है। ये हाई–स्पीड इलेक्ट्रिक कार दो मोटर के साथ आएगी। वहीं इसमें 107.8 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है, जो कि एक बार चार्ज होने के बाद 529 से 586 किलोमीटर के बीच रेंज देगी। टॉप स्पीड की बात करें, तो ये 220 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भाग सकती है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रहने का अनुमान है।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।