Ultra Sleek T-Series: टाटा ने भारतीय बाजार में ट्रक की नयी लाइनअप को पेश किया है, टाटा इसे नयी जनरेशन के ट्रक मानती है और स्मार्ट ट्रक कहा गया है इस नए Ultra Sleek T-Series ट्रक को। क्या है इसमें खास और क्या है नया आइये जानते हैं।
Ultra Sleek T-Series
टाटा ने अपने इस नए Ultra Sleek T-Series ट्रक को intermediate and light commercial trucks (I&LCV) की श्रेणी में उतारा है। यह ट्रक 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा- T.6, T.7 और T.9.
तो क्या है खास और नया इस Ultra Sleek T-Series में ?
1) बता दें की इस ट्रक में आपको 10-20 फिट का डेक साइज मिलता है ताकि जिसे अधिक या कम सामान लाद कर चलना हो अपने ट्रक में वो अपने ज़रूरत अनुसार 10/20 फिट वाला ट्रक खरीद सकें।
2) 1900mm की चौड़ाई , जिससे ड्राइवर को केबिन के अंदर भरपुर जगह और आराम मिल सके और साथ ही साथ ट्रक को कम जगह से भी निकाला जा सके। इसकी चौड़ाई ना बहुत ज़्यादा है ना बहुत कम है। इस ट्रक के डाइमेंशन्स को बहुत सोच समझ कर बनाया गया है ताकि यह एक प्रैक्टिकल प्रोडक्ट बन सके इसके खरीदारों के लिए।
3) टाटा इसमें दावा करती है ‘Power of 6’ philosophy का जो है:-
- superior vehicle performance
- driving comfort
- convenience
- connectivity
- safety
- lower total cost of ownership (TCO).
Features:-
इस ट्रक में आपको मिलेंगे ये फीचर्स :-
- adjustable seat height
- tilt-and-telescopic power steering
- dashboard-mounted gear lever
- in-built music system
- USB fast charging port
- कई सरे storage space दिए गए हैं जो comfort को और बढ़ाते हैं
- air brakes
- parabolic leaf suspension
- बेहतरीन safety and control
- clear-lens headlamps
- LED tail-lamps जो रात में विज़िबिलिटी बढ़ाते हैं
दुविधा में मत पढ़िए, ये सारे जो फीचर्स मैंने बताए हैं ये किसी कार के नहीं हैं, इसी ट्रक के हैं और इसी लिए टाटा इस ट्रक को कैहता है स्मार्ट ट्रक।
Ultra Sleek T-Series ट्रक आपको मिलेगा 4-tyre और 6-tyre के विकल्प के साथ, तो जिसकी जैसी ज़रूरत उसके लिए वैसा ट्रक।
Engine:-
Ultra Sleek T-Series में आपको मिलेगा BS6 4SPCR engine 100hp power के साथ जो 300Nm का टार्क बनाता है और अच्छी माइलेज भी प्रदान करता है। Tata Motors के Ultra Sleek T-Series ट्रक में आपको मिलेगी 3 years/3 lakh kilometre की वारंटी, जो काफी अच्छी ऑफरिंग है टाटा की तरफ से।
इसे भी पढ़ें :- Top 8 Car’s with Highest Waiting Period
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।