टीवीएस भारतीय दुपहिया बाजार में इस साल शुरु से ही बेहद आक्रामक रुख अपनाए हुए है। 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में एनटॉर्क को लॉन्च करने के महज एक महीने बाद टीवीएस ने अपनी लोकप्रिय अपाचे बाइक के 160 वेरिएंट को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे चेन्नई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया। यह मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट में बाजार में आई है। इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 81,490 रुपए रखी गई है। 2005 में टीवीएस अपाचे सीरीज की पहली मोटरसाइकिल लॉन्च की गई थी।

टीवीएस के कार्ब फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 81,490 रुपए है। बाकी, कार्ब डबल डिस्क वर्जन वाले दो अन्य वेरिएंट्स की कीमत 84,490 रुपए है। इसकी डिलीवरी एक सप्ताह में शुरु कर दी जाएगी। 2018 TVS Apache RTR 160 4V में 4 वाल्व प्लेटफॉर्म दिया गया है। इसके साथ ही स्टाइल और डिजाइन भी नया है। इतना ही नहीं, सस्पेंशन, चेसिस के अलावा भी कई अन्य अपडेट्स किए गए हैं। 160सीसी सेगमेंट में अपाचे आरटीआर 160 4वी बाइक अब सबसे ताकतवर है। कंपनी के मुताबिक, शार्प डिजाइन लैग्वेंज पर बने इस नए मॉडल का रेसिंग परफॉर्मेंस पुराने मॉडल के मुकाबलेे काफी बेहतर होगा। बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक्स हैं। इसका मीटर पूरी तरह से डिजिटल है।

इसमें 159.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 8,000 आरपीएम पर 12.35 kW का पावर जेनरेट करता है। 6,500 आरपीएम पर यह इंजन मैक्सिमम 14.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में हेल्प करता है। टीवीएस की यह नई बाइक मैक्सिमम 114 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसका सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar NS 160, Suzuki Gixxer और Honda CB Hornet 160R से है। देखना दिलचस्प होगा कि यह मोटरसाइकिल ऑटो उत्साहियों को कितना पसंद आती है। बस थोड़ा सा कीजिए इंतजार हम आपको इसकी पहली राइड से रूबरू करवाएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here