TVS Radeon के जरिए कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट में नया धमाका करने वाली TVS Motors ने अपनी इस मोटरसाइकिल के BS6 अवतार को बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें ड्रम व डिस्क शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत अब 58 हजार 992 रुपये रखी गई है। इसके स्पेशल एडिशन की कीमत 61,992 रुपये और 64,992 है जिनमें ड्रम व डिस्क शामिल हैं।

इसके इंजन में अब कंपनी ने फ्यूल इंजेक्‍शन सिस्टम दे दिया है जिसके चलते अब इसका माइलेज 15 फीसदी ज्यादा बेहतर हो गया है। इसका इंजन 109.7 सीसी का है जो कि 8.08 एचपी की शक्ति व 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पावरआउटपुट में .12 एचपी का इजाफा हुआ है लेकिन टॉर्क वही है।

BS6 TVS Radeon में 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं दूसरे डिस्क ऑप्शन में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसका कुल वजन 116 किलोग्राम है जबकि ड्रम वेरियंट के मुकाबले डिस्क वेरियंट का वजन दो किलोग्राम ज्यादा है।

BS6 Radeon Features

Chrome mounted instrument panel

Side stand indicator with beeper

Chrome bezel headlamp with DRL

Ribbed thigh pads on fuel tank

USB charging spot

Chrome metal exhaust pillion grabrail with carrier

all-gear self start

Malfunction indicator Additionally

Chrome rearview mirrors

Chrome carburettor cover

Metallic levers and disc brake

 

https://www.youtube.com/watch?v=n61dniKV374

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here