फेस्टिवल शुरू होने से ठीक पहले टीवीएस ने एक बड़ा धमाका किया है। इस क्रम में कंपनी ने अपनी सस्ती मोटरसाइकिलों में से एक स्टार सिटी प्लस के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। स्टार सिटी प्लस में नए रंग, नए ब्रेकिंग प्रणाली के अलावा कई और जरूरी बदलाव किए गए हैं। टीवीएस ने 2018 स्टार सिटी प्लस की कीमत 52 हजार 907 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी है।
इस नई बाइक में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नॉलजी (एसबीटी) को दिया गया है। टीवीएस का ये कंबाइन्ड ब्रेक है। यह सिस्टम आगे और पीछे दोनों ब्रेक पर अपनी भूमिका निभाता है। इस सिस्टम का फायदा ये है कि अचानक ब्रेक लगाने पर ये व्हील को तुरंत लॉक होने और बाइक को फिसलने से प्रोटेक्ट करता है। इसके अलावा टीवीएस की यह बाइक ग्रे
और ब्लैक ड्यूल-टोन रंगों में उपलब्ध होगी। इसमें एक ड्यूल टोन मिरर दिया गया है।
इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं है इसमें टीवीएस का ईकोथ्रस्ट इंजन दिया गया है, जो कि 8.4 एचपी की शक्ति और 8.7 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि इससे पहले टीवीएस स्टार
सिटी प्लस को सितंबर 2017 में अपडेट किया गया था। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 86 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है ऐसा कंपनी का दावा है।