TVS iQube Electric Scooter के नए वेरिएंट हुए लांच, कीमत 1.85 लाख
TVS iQube Electric Scooter के नए वेरिएंट हुए लांच, कीमत 1.85 लाख

TVS iQube Electric Scooter: भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से Electric Scooter के तौर पर iQube को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के नए वेरिएंट्स को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी के नए इन वेरिएंट्स में क्‍या खासियत दी गई हैं और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से Electric Scooter iQube को नए वेरिएंट्स के साथ बाजार में लॉन्‍च किया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के कितने वेरिएंट लाई है। इनमें किस तरह की खूबियों को दिया गया है। इनकी रेंज क्‍या है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं। चलिए जानते है।

नए वेरिएंट्स

TVS iQube electric scooter
TVS iQube electric scooter

TVS Motors की ओर से इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर iQube को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अब इसके कई वेरिएंट्स बाजार में लॉन्‍च कर दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट ST को भी कंपनी ने बाजार में लॉन्‍च किया है। इसके अलावा अन्‍य ट्रिम को कई बैटरी विकल्‍प के साथ पेश किया गया है। जिसके बाद कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर के कुल पांच वेरिएंट का विकल्‍प ग्राहकों को मिलेगा। जिनमें 2.2 kWh का iQube, 3.4 kWh का iQube, 3.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी के साथ iQube S, 3.4 kWh क्षमता का iQube ST और 5.1 kWh क्षमता की बैटरी के साथ iQube ST शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – इन सुपर बाइक्स के आगे सुपर कारें भी है फेल, कीमत 80 लाख रुपये से ज्यादा !

TVS iQube 2.2 kWh – feature

iQube 2.2 kWh
iQube 2.2 kWh

यह TVS iQube मॉडल का सबसे सस्ता वेरिएंट है। TVS iQube 2.2 kWh क्षमता वाले वेरिएंट में कंपनी ने 5- इंच TFT स्‍क्रीन को दिया है। फास्‍ट चार्जर से इसे 0-80 फीसदी सिर्फ दो घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इसमें व्‍हीकल क्रैश और टो अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्‍टेंस टू एंपटी, 30 लीटर की अंडरसीट स्‍टोरेज, 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड और 950 वाट का चार्जर मिलता है।

अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की शुरूआती एक्स- शोरूम कीमत 84,999 रूपये राखी गयी है। ये स्कूटर वालनट ब्राउन और पर्ल वाइट कलर विकल्प में उपलब्ध होगा।

TVS iQube 3.4 kWh – feature

iQube 3.4 kWh
iQube 3.4 kWh

iQube इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के एसटी में दो बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। इसके 3.4 kWh वेरिएंट में 7- इंच का फुल कलर TFT टचस्‍क्रीन दिया गया है इसी के साथ ही 118 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स, इस वेरिएंट को 0-80 फीसदी चार्ज करने में करीब तीन घंटे का समय लगता है। वॉयस असिस्‍टेंट और एलेक्‍सा स्किलसेट, डिजिटल डॉक्‍यूमेंट स्‍टोरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 32 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड और 100 किलोमीटर की रियल वर्ल्‍ड रेंज मिलती है।

इस वेरिएंट की एक्स- शोरूम कीमत 1,38,555 रूपये राखी गयी है। इस वेरिएंट को चार रंगो के विकल्प में आप खरीद सकते है।

TVS iQube ST 5.1 kWh – feature

iQube ST 5.1 kWh
iQube ST 5.1 kWh

iQube ST मॉडल का सबसे महंगे वेरिएंट है और इस वेरिएंट में कंपनी 5.1 kWh की क्षमता की बैटरी ऑफर करती है। जिससे इसे 150 किलोमीटर की रियल वर्ल्‍ड रेंज मिलती है। इसमें भी 7- इंच फुल कलर TFT टचस्‍क्रीन को दिया गया है। इसके अलावा इसमें 118 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स, वॉयस असिस्‍टेंट और एलेक्‍सा स्किलसेट, डिजिटल डॉक्‍यूमेंट स्‍टोरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 32 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, 82 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड मिलती है।

 

TVS iQube ST 5.1
TVS iQube ST 5.1

 

इसे भी पढ़ें – Hyundai Alcazar Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर क्या हुए है बदलाव ? जाने डिटेल

इसके अलावा इस स्‍कूटर को 0-80 फीसदी चार्ज करने में 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो, इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,85,373 रूपये राखी गयी है। TVS iQube के ST वेरिएंट में 4 रंगो के विकल्प दिए गए है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here