Turbo Petrol Engine के साथ ही कई सामान्य इंजन वाली कारों को भी भारतीय बाजार में पेश किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी को 10 लाख रुपये तक की कीमत पर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माताओं की ओर से बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। लेकिन कुछ कंपनियों की ओर से ज्यादा ताकतवर कारों को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लाया जाता है। 10 लाख रुपये की कीमत पर किन कंपनियों की ओर से 5 turbo petrol engine Cars को किस कीमत पर ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है।
Mahindra XUV 3X0
Mahindra की ओर से हाल में लॉन्च की गई XUV 3XO को सबसे कम कीमत के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है। कंपनी की ओर से इसमें 1.2 लीटर turbo petrol engine दिया जाता है, जिससे 110 PS की पावर मिलती है। कंपनी की ओर से इस SUV को 7.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।
इसे भी पढ़ें – Renault की कार खरीदने पर मिल रहा 40 हजार तक का डिस्काउंट !
Tata Nexon
Tata Motors की ओर से भी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Nexon को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है। कंपनी की ओर से Smart (O) वेरिएंट में turbo petrol engine दिया जाता है। इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत आठ लाख रुपये तक है। इस SUV के टर्बो पेट्रोल इंजन से 120 PS की पावर मिलती है।
Citroen C3
फ्रेंच कार निर्माता Citroen की ओर से C3 हैचबैक कार को भी turbo petrol engine के साथ लाया जाता है। इसके फील वेरिएंट में इस दमदार इंजन को दिया जाता है, जिससे 110 PS की पावर मिलती है। कंपनी इस वेरिएंट को 8.47 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर ऑफर करती है।
Nissan Magnite
Nissan की ओर से भी Magnite SUV को turbo petrol engine के साथ पेश किया जाता है। इसके XV वेरिएंट में इस इंजन को दिया जाता है। जिससे 110 PS की पावर मिलती है। कंपनी की ओर से टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ XV वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.19 लाख रुपये रखी गई है।
इसे भी पढ़ें – June 2024 में Hyundai की इस गाड़ी पर है सबसे ज्यादा वेटिंग, जानें कितनी बुकिंग हैं पेंडिंग
Tata Altroz
Tata Motors की ओर से 10 लाख रुपये से कम कीमत पर एक और कार को turbo petrol engine के साथ लाया जाता है। कंपनी की ओर से आई-टर्बो अल्ट्रोज को 9.2 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इस कार को भी इस इंजन से 110 PS की पावर मिलती है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।