Toyota Urban Cruiser Hyryder : देश में टोयोटा की कारों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लिहाजा कंपनी भी उसी हिसाब से कारों को अपडेट कर रही है। कंपनी की Urban Cruiser Hyryder भारत में सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार मॉडलों में से एक है। ARAI ने बताया है कि यह कार 28Kmpl का माइलेज देती है। रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा जल्द ही Urban Cruiser Hyryder सेगमेंट में एक और हाई-माइलेज कार लॉन्च करने वाली है। फिलहाल यह कार मॉडल केवल 5-सीटर वर्जन में ही उपलब्ध है।
हालांकि भारत में 7-सीटर कार मॉडल्स के रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी जल्द ही अपने हाई-माइलेज कार मॉडल Urban Cruiser Hyryder का 7-सीटर वेरिएंट पेश करने वाली है। टोयोटा 2025 के अंत तक भारत में 7-सीटर Urban Cruiser Hyryder लॉन्च करेगी। तो इस गाड़ी में क्या कुछ बदला जायेगा और क्या कुछ मिलने वाला है, चलिए जानते है।
इसे भी पढ़ें – TVS iQube Electric Scooter के नए वेरिएंट हुए लांच, कीमत 1.85 लाख ! जाने क्या है खासियत
फीचर्स
7-सीटर अर्बन क्रूजर हाईराइडर थ्री-रो सीटिंग सेटअप के साथ आएगी। इन तीनों-रो में अलग-अलग एसी वेंट लगाए जाएंगे। साथ ही सभी-रो में पर्याप्त स्पेस और लेग रूम होने की संभावना है। 7-सीटर मॉडल रेगुलर 5-सीटर मॉडल से थोड़ा अलग होगा। 7 सीटर Urban Cruiser Hyryder अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आने की संभावना है। हालांकि डिजाइन में ज्याद परिवर्तन की संभावना नहीं है।
इंजन
इस गाड़ी में इंजन के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर 1.5-लीटर TNGA एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन ही दिया जायेगा। यह इंजन अधिकतम 101.6bhp की शक्ति और 117Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ उपलब्ध है। नॉन-हाइब्रिड विकल्प वर्तमान में 21.1 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। इस कार को टोयोटा और मारुति सुजुकी ने मिलकर विकसित किया है। Toyota Urban Cruiser Hyryder 7-सीटर मॉडल में भी पेट्रोल और CNG इंजन मिलने की संभावना है।
कीमत
घरेलू बाजार में Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये से 20.19 लाख रुपये के बीच है।
सेफ्टी फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Hyryder में सेफ्टी फीचर्स भी काफी शानदार है। इसमें 6 एयरबैग, एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), वीएससी (व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल), टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें – इन सुपर बाइक्स के आगे सुपर कारें भी है फेल, कीमत 80 लाख रुपये से ज्यादा !
मुकाबला
Toyota Urban Cruiser Hyryder 7 सीटर सेगमेंट में MG Hector Plus, Tata Safari, Citroen C3 Aircross और Hyundai Alcazar जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी। उम्मीद की जा रही है की Toyota Urban Cruiser Hyryder भारतीय बाजार में नई क्रांति लेकर आएगी।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।