Toyota Urban Cruiser Hyryder : डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और कार कंपनियां लोगों को राहत देने के लिए लगातार कुछ न कुछ इनोवशन करने की कोशिश में जुटी हुई हैं। सीएनजी व इलेक्ट्रिक के बाद अब स्ट्रांग हाइब्रिड का जमाना शुरू हो चुका है। इसी क्रम में टोयोटा ने अपनी स्ट्रांग हाइब्रिड कार Toyota Urban Cruiser Hyryder को पेश कर दिया है। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है। ये गाड़ी चलाने में कैसी है? कितना देती है ये माइलेज और क्या कुछ इसमें मिलता है खास यही आपको बताएंगे अपने इस ड्राइव रिव्यू में जिसे हमने बेंग्लूरू में अनुभव किया।
इसे भी पढ़ें- Cars पर डिस्काउंट, अब नहीं मिलेगा!
डिजाइन
Toyota Urban Cruiser Hyryder एक बड़ी आरामादायक 5 सीटर एसयूवी है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है। इसकी लंबाई 4.36 मीटर, चौड़ाई 1.79 मीटर और ऊंचाई 1.63 मीटर है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2.6 मीटर का है। 1275 किलोग्राम वजनी इस हाइब्रिड एसयूवी में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाद बाकी इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो हाइराइडर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्विन एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी रियर स्किड प्लेट, वाइड ट्रेपोजॉइडल लोअर ग्रिल, डुअल टोन बॉडी कलर, क्रोम गार्निश के साथ यूनिक क्रिस्टल एक्रेलिक अपर ग्रिल और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत ने चौंकाया, पढ़ें पूरी खबर
फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Hyryder में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड लेदर सीट, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, ड्राइव मोड स्विच, डोर स्पॉट+आईपी लाइन, हेड-अप डिस्प्ले, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कमांड और प्रीमियम स्विच के साथ एक सॉफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। फीचर्स के लिहाज से इसमें कोई कमी कंपनी ने नहीं छोड़ी है और ये भारत में टोयोटा की पहली कार है जिसमें पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- किया कैरेंस ने दिया 30 किमीप्रली का माइलेज
इंजन व परफॉर्मेंस
Toyota Urban Cruiser Hyryder में 1.5 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है और इसी के साथ 177.6 वोल्ट का लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो कि 114 बीएचपी की शक्ति और 122 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल के साथ ही ईसीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिया गया है। नियो ड्राइव और सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस अर्बन क्रूजर हाइराइडर की फ्यूल एफिसिएंसी जबरदस्त है। आपको बता दें हमने इसका माइलेज टेस्ट भी किया है जिसे आप यहां देख सकते हैं। कंपनी का दावा है कि अर्बन क्रूजर हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। हमने इसका एक्सक्लूसिव माइलेज टेस्ट भी किया जहां सिटी कंडीशन में इसने हमें 31 किमीप्रली तक का माइलेज दिया। गाड़ी चलाने में काफी अच्छी है स्टीयरिंग व्हील काफी रिस्पांसिव है और सिटी कंडीशन में इसका 6 स्पीड ऑटोमेटिक काफी कारगर रहता है तो वहीं हाईवे ड्राइविंग में भी कोई समस्या नहीं आती।
इसे भी पढ़ें-Mahindra XUV पर बंपर डिस्काउंट
निष्कर्ष
अगर आप एक ऐसी गाड़ी चाहते हैं तो आप Toyota Urban Cruiser Hyryder खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि स्ट्रांग हाइब्रिड ही लीजिएगा क्यूंकि ये नार्मल हाइब्रिड के साथ भी आएगी जिसकी कीमत कम होगी और उसमें मारुति का के सीरीज वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। हाइब्रिड की अच्छी बात ये है कि जितनी ज्यादा ब्रेकिंग होगी उतना ज्यादा माइलेज आएगा। हमेशा इस कार को हल्के पंजे से चलाना।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।