Toyota Kirloskar Motor ने भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV Taisor को लॉन्च कर दिया है। Toyota Taisor अनिवार्य रूप से Fornx का री-बैज एडिशन है और Maruti -Toyota के बीच साझा किया जाने वाला छठा मॉडल है। नई Taisor को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक करवा सकते हैं। डिलीवरी मई 2024 से शुरू कर दी जाएगी |
Toyota Taisor का सीधा मुकाबला Fronx से होगा और इसी के साथ ही Hyundai Venue, Kia Sonet, Nissan Magnite, Renault kiger जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी । Taisor से Fronx के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट में 25 हज़ार का अंतर है | हैरानी की बात यह है कि 1.0-लीटर टर्बो वेरिएंट में Fronx और Taisor के बीच केवल 1000 रुपये का अंतर है।
दोनों की कीमतों में फर्क
Fronx को 5 ट्रिम्स में पेश किया गया है -Sigma, Delta, Delta plus, Zeta और Alpha. Taisor की बात करें तो 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन कुल 3 ट्रिम्स में पेश किया गया है – E, S और S plus, जिसकी कीमतें 7.73 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 9.52 लाख रुपये तक जाती हैं। 1.0-लीटर इंजन की बात करें तो इसे G और V वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10.55 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.03 लाख तक जाती है। Fronx की कीमत 8.7 लाख रूपये से लेकर 15.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।
इसे भी पढ़ें – Volkswagen की गाड़ियों पर April 2024 में मिल रहा 3.50 लाख रुपये का डिस्काउंट ! पढ़े खबर
वेरिएंट के आधार पर Toyota Taisor की कीमत Maruti Fronx से 51,000 से 61,000 रुपये ज्यादा है। 1.2-लीटर इंजन वेरिएंट की कीमत में 25 हज़ार रुपये तक का अंतर है। हैरानी की बात यह है कि 1.0-लीटर टर्बो वेरिएंट में फ्रोंक्स और टैसर के बीच केवल 1000 रुपये का अंतर है।
डिज़ाइन पैटर्न
Toyota Taisor के डिज़ाइन की बात करें तो बाहर से Taisor और Fronx में बहुत कुछ समानता है और इनके बॉडी पैनल समान हैं। Taisor में क्रोम स्ट्रिप के साथ कंपनी का डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल मिलता है। इसमें डिज़ाइन किए गए LED DRLs और स्किड प्लेट के साथ नया फ्रंट बम्पर भी मिलता है। इसके अलावा, Taisor में 16-इंच के अलॉय व्हील का नया डिज़ाइन भी दिया गया है। पीछे की ओर दोनों एक जैसी ही है बस बैजिंग का फर्क है |
फीचर्स
Taisor और Fronx दोनों में ही एक जैसा डैशबोर्ड लेआउट दिया गया हैं, केवल बैज का अंतर है। Taisor में फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल-टोन बरगंडी-ब्लैक इंटीरियर फिनिश मिलता है, दोनों SUV में वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, DRLs के साथ LED हेडलैंप, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट, रियर AC वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और बहुत कुछ।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स में Taisor और Fronx दोनों में ही में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एक हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज मिलते हैं।
इंजन
दोनों SUV के इंजन और गियरबॉक्स विकल्प भी सामान हैं। Taisor में Fronx का आज़माया हुआ 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 90 hp की शक्ति और 113 Nm का टॉर्क देता है, गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT शामिल होगा। इसी के साथ दूसरा इंजन 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 100 hp की शक्ति और 147 Nm का टॉर्क देता है और इस इंजन विकल्प को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियर बॉक्स शामिल होगा। दोनों में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट भी मिलती है, जो CNG मोड में 77.5 PS की शक्ति और 98.5 Nm टॉर्क पैदा करती है और ये केवल मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प में मिलता है।
इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki की कारों पर मिल रहा 70 हजार रुपये का Discount ! जानें किस Car पर क्या है ऑफर
मुकाबला
Toyota Taisor का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Fronx से होगा। यह भारतीय बाजार में Hyundai Venue, Kia Sonet, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी गाड़ियों को भी टक्कर देगी।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।