तो आज मैं आपको Toyota Innova Crysta का कस्टमर रिव्यू ले के हाजिर हूं आज, इन्होंने यह गाड़ी इसलिए खरीदी थी क्योंकि इन्हें घर में एक SUV लेने का प्लान कर रहे थे। इन्होंने काफी गाड़ियां देखी मगर इन्हे इस गाड़ी जितनी स्पेस और फीचर किसी गाड़ी में नही दिखा था।इस गाड़ी को इन्होंने इस लिए भी खरीदा था क्योंकी ये गाड़ी एक बाहुबली जैसी गाड़ी है।
Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta Comfort :-
इस गाड़ी में फीचर काफी अच्छे है, मगर इस गाड़ी में इसका म्यूजिक system एक कमजोर कड़ी है, क्योंकि इस गाड़ी में company इस चीज पे काम कर सकती है। इस गाड़ी में आपको बहुत कम या कुछ नही के बराबर service cost लगती है। Toyota का customer satisfaction तो एक अलग हि तरह का होता है। इस गाड़ी को आप जितना भी चला लो इस गाड़ी को चलाने में आपको कभी थकान नहीं लगेगी। इस गाड़ी का कंफर्ट बहुत अच्छा है और आप ये समझ लीजिए कि इस गाड़ी का comfort Fortuner से भी अच्छा है। इस गाड़ी में आपको किसी भी तरह से इसमें आपको स्पेस की कमी कभी नहीं लगेगी।
Toyota Innova Crysta A Perfect Family Car ?
इस गाड़ी में आपको पावर की बिल्कुल भी कमी नहीं लगेगी। इस गाड़ी को आप कही भी कभी भी चला के ले जा सकते है, यह एक तरह से Family car और SUV की तरह किसी भी तरह से आप इसको चला सको। इस गाड़ी का suspension बहुत लाजवाब है जिस कारण इसे चलाने में बहुत अच्छा लगता है। आपको इस गाड़ी से किसी भी तरह कभी निराशा हाथ नही लगेगी चाहे वो बात कंफर्ट की हो या पावर की। यह गाड़ी हर परिस्थिति में अपने आप को एक बेहतर विकल्प की तरह स्थापित करती है।
Toyota Innova Crysta Reliability :-
आप इस गाड़ी को किसी भी तरह 2 लाख तक चला सकते है बिना किसी प्रोब्लम के। इस गाड़ी का AC भी बहुत अच्छा है और गाड़ी की सीटों का कंफर्ट भी काफी अच्छा है। यह गाड़ी कंपनी के किए गए हर दावे पे खड़ी उतरती है।
इस गाड़ी में कंपनी के music system को और अच्छा किया जा सकता है और sunroof की कमी भी खलती है।
इसे भी पढ़ें :- Citroen C5 Aircross SUV