Toyota Fortuner Legender, जो की एक segment leader है और जिसके बहुत लोग दीवाने है। मैं आपको वह वजह बताऊंगा की क्यों आपको 3 लाख ज्यादा देके इस गाड़ी को क्यों खरीदना चाहिए नार्मल Fortuner के बजाए।
Toyota Fortuner Legender
1) Front
Toyota Fortuner Legender में आपको कुछ बाड़े बदलाव नजर अजायेगा जैसे की इस गाड़ी में थोड़ा सा ज्यादा स्लीक desgin, नए headlamp, LED DRLS केसाथ जो की Hazard light के साथ integrated, फ्रंट ग्रिल क्रोम फिनिश के साथ दिखने में इसे एक लाजवाब गाड़ी बनाते है।आपको फ्रंट की तरफ भी parking sensors मिलेंगे।
2) साइड
इस गाड़ी में आपको साइड आपको ज्यादा बड़े बड़े बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे कयोंकि यह एक facelift गाड़ी मगर यहां पर भी आपको नए footrest, Chrome finish door handles आदि चीजे देखने को मिल जाएगी।यह पर आपको गाड़ी में पुराने अलॉय व्हील्सदेखने को मिलेंगे।
3) Toyota Fortuner Legender Back Side
आपको यहां पर बहुत अच्छा खासा क्रोम फिनिश के साथ badging आदि चीजे दिख जाएगी। यहां पर आपको नए एलईडी Tail lamps, डिफॉगर आदी चीजे भी देखने को मिलेंगी।यहां पर आपको ज्यादा बदलाव नहीं महसूस कर पाएंगे आप।आपको इस गाड़ी बस कुछ ही चीजों की कमी खलती है जैसे की window curtain, tray table आदि की।
4) Toyota Fortuner Legender इंटीरियर
आपको इस बार गाड़ी में पूरा तरह से black interior red highlight के साथ दिया जाता है।जो जीखने में बहुत अच्छा लगता है और एक अलग atmosphere पैदा करता है गाड़ी के अंदर।आपको गाड़ी में बहुत comfort मिलेगा बस एक सनरूफ की कमी खलती है इस गाड़ी में वरना इस गाड़ी में वो सब कुछ है जिसकी आप उम्मेद रख सकते है Toyota से जैसे JBL के स्पीकर, front वेंटेलेटेड seats, electrically adjustable seats, 7 एयरबैग्स, हिल assistआदि।यहां आपको memory seats, lumber adjustment आदि की कमी खालेगी।
ये थी वो वजह जिसके लिए आपको खरीदनी चाहिए Toyota Fortuner Legender 3 लाख ज़्यादा देकर नार्मल फोर्टनेर के मुकाबले।
Toyota Fortuner Legender Engine
Toyota Fortuner में आपको 2.8L turbo diesel engine मिलेगा, जो आपको 204bhp power और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है। आपको इस गाड़ी में automatic और manual transmission दोनो मिलेगा, 4×2 wheel drive के साथ।मगर इस गाड़ी का इंजन बहुत शोर करता है और इस गाड़ी में आपको Paddle shifters भी मिलते है।
इसे भी पढ़ें :- 5 Resaons To Buy Ford Endeavour