Toyota Fortuner GR Sport को टोयोटा ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Fortuner GR Sport की तुलना अगर 4X4 Fortuner Legender से की जाए ये 3.8 लाख रुपये उससे महंगी है।
ये एसयूवी दो रंगों – व्हाइट पर्ल क्रिस्टल व एट्टीट्यूड ब्लैक में उपलब्ध है। जहां फार्चूनर लेजेंडर 4X2 और 4X4 ऑटोमेटिक वेरिएंट में मिलती है तो वहीं जीआर स्पोर्ट को सिर्फ 4X4 में ही पेश किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः- टाटा की पहली कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वेहिकल
Toyota Fortuner GR Sport में रिवाज्ड बंपर विद न्यू एयर डैम, नए फॉग लैंप क्लस्टर और सामने जीआर की बैजिंग दी गई है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें ड्यूट टोन एलॉय दिए गए हैं। इसके रियर में बॉडी कलर पूरे बंपर तक नजर आ रहा है। इस गाड़ी में रेड ब्लैक कैलीपर जीआर लोगो के साथ दिया गया है।
केबिन के अंदर ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, हेडरेस्ट पर जीआर की लिखावट, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील पर जीआर की बैजिंग मिलती है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, गेस्चर कंट्रोल्ड टेलगेट दिए गए हैं।
इस गाड़ी में सेफ्टी के तौर पर 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी कई चीजें दी गई हैं। इंजन में कोई बदलाव नहीं है लेकिन कंपनी ने इसके सस्पेंशन सेटअप को बढ़ाया है जिससे बेस मॉडल की तुलना में इसमें ज्यादा बढ़िया राइड क्वालिटी मिल सके।
इसका 2.8 लीटर का इंजन 201 एचपी की शक्ति और 500 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। ये इंजन 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर से सुसज्जित है।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।