TOYOTA KIRLOSKAR MOTOR INDIA ने अचानक भारत में बिकने वाली अपनी तीन पॉपुलर मॉडलों पर लगाई रोक, कंपनी ने अब जाके अपना बयान जारी किया है तो क्या रही वजह आइये जानते है |
TOYOTA KIRLOSKAR ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है | कंपनी ने अस्थाई रूप से INNOVA CRYSTA, FORTUNER और HILUX की डिलीवरी रोक दिया है, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने कुछ मॉडलों के डीजल इंजनों में हॉर्सपावर आउटपुट सर्टिफिकेशन टेस्टिंग में कुछ कमी मिली है |
विशेष जांच समिति ने क्या कहा
TOYOTA MOTOR CORPORATION (टोयोटा) ने अपने डीजल इंजन विकसित करने के लिए TOYOTA INDUSTRY CORPORATION (TICO) को नियुक्त किया था | सोनवार को TICO ने TOYOTA को एक रिपोर्ट जारी की थी, इस रिपोर्ट में सर्टीफिकेशन आउटपुट में अनियमिताओं की जांच के लिए गठित जांच समिति ने बताया की TICO को सौपे गए तीनो डीजल इंजनों के लिए हार्सपावर आउटपुट सर्टीफिकेशन के दौरान कुछ कमियां मिली है |
इसे भी पढ़ें- TATA NEXON में मिलेंगे 4 फ्यूल ऑप्शन, जबरदस्त बूट स्पेस के साथ ये ख़ास फीचर्स !
TOYOTA MOTOR CORPORATION का ग्लोबल बयान
TOYOTA MOTOR CORPORATION ने ग्लोबल बयान में कहा है की सर्टिफिकेशन टेस्टिंग के दौरान इंजनों के हार्सपावर आउटपुट प्रदर्शन को बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उपयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर से अलग सॉफ्टवेयर के साथ इलेक्ट्रॉनिक कण्ट्रोल यूनिट (ECU) का उपयोग करके मापा गया था |
TOYOTA KIRLOSKAR का कहना है की टोयोटा प्रभावित वाहनों के प्रमाणीकरण में इस्तेमाल किये गए आंकड़ों की दुबारा जांच के समन्धित अधिकारियों के साथ काम कर रही है | इस बीच TOYOTA KIRLOSKAR मोटर तीनो मॉडलों के लिए नए बुकिंग लेना जारी रखेगी, कंपनी ने कहा है की डीलरों तक पहले ही भेजी जा चुकी है लेकिन अब तक ग्राहकों को डिलीवर नहीं की गयी है, कारों की स्थिति के बारे में ग्राहकों को अवगत करा दिया जायेगा |
इसे भी पढ़ें- BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO 2024 शुरू 1 से 3 फरवरी तक
TOYOTA KIRLOSKAR ने कहा है की हम अपने मौजूदा ग्राहकों से यह कहना चाहेंगे की उनके वाहन इन कमियों से अप्रभावित है, क्यूंकि हार्सपावर, टार्क, या इंजन सम्बन्धी अन्य पहलुओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है | इससे उनके वाहनों के उत्सर्जन या सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ है, इसके साथ ही कंपनी ने इस कमी के कारण अपने ग्राहकों को होने वाली असुविधा और चिंता के लिए माफ़ी मांगी है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।