TOYOTA
TOYOTA

TOYOTA INDIA ने अपने डीजल इंजन में आने वाली तीन गाड़ियों की डिलीवर शुरू कर दी है, पिछले महीने 29 जनवरी को अपनी तीन सबसे ज्यादा बिकने वालों गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी थी, तो क्या थी वजह आइये जानते है |

TOYOTA के चुनिंदा डीजल इंजनों पर ग्लोबल रोक के बाद कंपनी ने भारत में भी अस्थायी रूप से गाड़ियों की बिक्री को रोक दिया था ।TOYOTA MOTOR CORPORATION ने पहले 29 जनवरी 2024 को वाहन टेस्टिंग परीक्षण में अनियमितताओं का पता चलने का खुलासा किया था, जिससे डीजल वाहनों की बिक्री रोक दी गई थी।

Toyota India ने फिर से INNOVA CRYSTA, FORTUNER और HILUX की डिलीवरी शुरू कर दी है, अनियमितताओं के बारे में पता करने के लिए TOYOTA ने एक कमेटी बनाई थी, उसी कमेटी के आये आदेशों के आधार पर कंपनी की बंद हुई गाड़ियों की डिलीवरी फिर से शुरू कर दी गयी है।

इसे भी पढ़ें- MARUTI SUZUKI की ERTIGA से 10 लाख लोग हुए खुश ! विदेशों में भी मशहूर

TOYOTA KIRLOSKAR MOTOR के द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि डीजल इंजन निर्धारित भारतीय नियमों को पूरा करते हैं और एक बार फिर से हम भारत में INNOVA CRYSTA, FORTUNER और HILUX की डिलीवरी प्रक्रिया को शुरु कर रहे हैं। हमें अपने सम्मानित ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

डीजल इंजनों के साथ सर्टिफिकेशन अनियमितताओं की जांच के लिए टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी टोयोटा इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (TICO) द्वारा एक विशेष जांच कमेटी बनाई गई थी | डीलरों ने हमें यह भी बताया कि कंपनी के मॉडल रेंज पर वेटिंग पीरियड मॉडल के आधार पर औसतन कुछ हफ्तों तक समान रहती है।

इसे भी पढ़ें- HYUNDAI CRETA फेसलिफ्ट ने सबको किया दीवाना, महीने भर में आई 51 हजार बुकिंग !

TOYOTA के इंजन

TOYOTA
TOYOTA

TOYOTA के डीजल इंजनों में 2.4-लीटर, 2.8-लीटर और 3.3-लीटर V6 शामिल थे। 2.4 लीटर चार-सिलेंडर 2GD डीजल इंजन TOTOTA INNOVA CRYSTA को पावर देता है। वहीं, 2.8-लीटर चार- सिलेंडर 1GD सीरीज डीजल FORTUNER और HILUX मॉडल पर देखा जाता है। वहीं, 3.3-लीटर F33A V6 डीजल टोयोटा लैंड क्रूजर 300 और लेक्सस LX 500d को पावर देता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here