भारतीय बाजार में जल्द लांच होंगी ये 3 कूप SUV
भारतीय बाजार में जल्द लांच होंगी ये 3 कूप SUV

TOYOTA KIRLOSKAR MOTOR भारतीय बाजार में नई SUV लॉन्च करने जा रही है, जिसका ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था अब वो समय आ चूका है अगले महीने यानी की अप्रैल की 3 तारीख को TOYOTA URBAN CRUISER TAISOR की लॉन्च किए जाने की खबर आ रही है और यह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में TATA PUNCH और MARUTI SUZUKI FRONX के साथ ही HYUNDAI EXTER जैसी बजट एसयूवी के ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

FRONX का रिबेज मॉडल

सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारतीय बाजार में MARUTI SUZUKI की एक और डिजाइन वाली FRONX री-बेज्ड मॉडल के रूप में TOYOTA का लिवाज़ मॉडल भारतीय बाजार में कदम रखेगी, यानी अर्बन क्रूजर टैसर लुक और फीचर्स में काफी कुछ MARUTI. SUZUKI FRONX जैसी होगी और TOYOTA ने TAISOR में कुछ जरुरी बदलाव किये हैं, जिससे यह FRONX से बेहतर हो सकती है। इससे पहले MARUTI SUZUKI BREEZA को URBAN CRUISER, GRAND VITARA को HYRYDER, ERTIGA को RUMION और TOYOTA INNOVA HYCROSS को MARUTI SUZUKI INVICTO के रूप में पेश किया जा चुका है। SUZUKI और TOYOTA के बीच हुए ताल-मेल के बाद में एक बार फिर टोयोटा की तरफ से टैसर के रूप में नए उत्पाद आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- LEXUS LM 350h धांसू फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच कीमत 2 करोड़ ! इसमें क्या है ख़ास जानने के लिए पढ़े खबर

लुक एंड फीचर्स

 

फीचर्स
फीचर्स

लुक और फीचर्स की बात करें तो TAISOR में TOYOTA की सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल के साथ ही बंपर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसमें नई डिजाइन कंपनी के अलॉय व्हील दिखेंगे, अपहोल्स्ट्री पर नया इंसर्ट, 9 इंच का टच स्क्रीनस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, वॉयस असिस्ट, 6 स्पीकर साउंड वाला सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग समेत काफी सारे और भी बहुत कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कीमत

TOYOTA अपनी अर्बन URBAN CRUISER TAISOR को 7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 14 लाख रुपये के बीच भारतीय बाजार में पेश करेगी ।

इंजन

 इंजन
इंजन

TOYOTA की इस TAISOR को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जो 90 bhp की शक्ति और 113 Nm का टार्क जेनरेट करेगा और इस गाड़ी को 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जायेगा, जो कि 100 bhp की शक्ति और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा ।

इसे भी पढ़ें-

TOYOTA कर रही 4 नई SUVs को लाने की तैयारी ! जानें कब तक होंगी लॉन्‍च

मुकाबला

TOYOTA TAISOR एक सब कॉम्पैक्ट माइक्रो SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधी मुकाबला TATA PUNCH, HYUNDAI EXTER, RENAULT KIGER, NISSAN MAGNITE, TATA NEXON, HYUNDAI VENUE, MARUTI SUZUKI FRONX जैसी कारों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे  सलाहकारों  पर। ब्रांड का रिव्यू देखने के लिए अभी हमारे चैनल  पावर ऑन चैनल को सब्सक्राइब करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here