TOYOTA INDIA जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है जो की अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही चार नई SUVs को पेश किया जा सकता है। TOYOTA INDIA भारत में किन किन सेगमेंट्स में इन चारों SUV को कब तक लॉन्च करेगी,आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में जापानी वाहन निर्माता कंपनी TOYOTA की ओर से नई SUV को लाने की तैयारी की जा रही है, हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से कब तक और किन सेगमेंट्स में इन एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है।
इनमें कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट से लेकर फुल साइज SUV सेगमेंट तक के वाहन शामिल होंगे, हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से अगले 12 से 18 महीनों के दौरान इन सभी SUV को आधिकारिक तौर पर लाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- पिछले महीने भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप 10 हैचबैक की सेगमेंट कारें ! क्या आपने भी इनमे से कोई कार खरीदी ?
TOYOTA URBAN TAISOR
TOYOTA कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अर्बन TAISOR को लॉन्च कर सकती है, यह MARUTI SUZUKI की FRONX का रीबैज्ड वर्जन होगा जिसको कुछ बदलावों के साथ लाया जा सकता है, आने वाले कुछ महीने में ही इस SUV को TOYOTA की ओर से लॉन्च किया जा सकता है, इस गाडी में FRONX की तरह ही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है इसके इंजन साथ ही इसमें एक लीटर का टर्बो इंजन का विकल्प भी दिया जायेगा ।
TOYOTA FORTUNER MILD HYBRID
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना इस सात सीटों वाली फुल-साइज SUV सेगमेंट की FORTUNER को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश करने की है, जानकारी के मुताबिक इस SUV में जीडी सीरीज के इंजन के साथ 40 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को दिया जा सकता है, जिससे इसके एवरेज में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही इस SUV से प्रदूषण कम करने में भी मदद मिल पाएगी, उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक के साथ SUV को इस साल तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।
TOYOTA HYRYDER 7 SEATER
TOYOTA की ओर से 7 सीटों वाली HYRYDER को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी को अगले साल की शुरूआत तक भारत में लाया जा सकता है, सात सीटों वाली HYRYDER बाजार में MG HECTOR PLUS, TATA SAFARI, CITROEN C3 AIRCROSS जैसी SUV को चुनौती देगी, इस गाडी में भी 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- TATA MOTORS की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई ये SUV, कीमत मात्र 6.13 लाख ! पूरी दुनिया है इस लोहे की सुरक्षा से वाकिफ
TOYOTA ELECTRIC SUV
भारत में TOYOTA और MARUTI SUZUKI पार्टनरशिप में एक दूसरे की SUV और अन्य कारों के रीबैज्ड वर्जन की बिक्री करते हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि MARUTI SUZUKI की पहली इलेक्ट्रिक SUV eVX के लॉन्च के कुछ समय बाद ही TOYOTA की ओर से भी भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक SUV को लाया जाएगा, कंपनी इस एसयूवी को 2025 के फेस्टिव सीजन के आस पास लॉन्च कर सकती है, जिसकी रेंज करीब 550 किलोमीटर तक हो सकती है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।