Top Bikes Under 75000:- भारतीय बाजार में 75 हजार रुपये की रेंज में भी शानदार बाइक्स आती हैं। ये बाइक्स कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है और माइलेज देती है सबसे ज्यादा। बाजार में कई सस्ती और अच्छी बाइक शामिल हैं। इन बाइक्स की लिस्ट में Hero, Honda से लेकर TVS और Bajaj के मॉडल भी आते हैं। अगर इन मोटरसाइकिल की कीमत की बात की जाए, तो ये मोटरसाइकिलें 50 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये की रेंज में है।
देश में जब भी कोई गाड़ी खरीदता है तो उसके मन में सबसे पहला सवाल ये आता है माइलेज कितना देगी और फिर ग्राहक माइलेज के आधार पर गाड़ी को ज्यादा प्राथमिकता भी देता है। भारतीय ग्राहकों को काम पैसे में अच्छी चीजों की तलाश रहती है। इस दिवाली अगर आप भी कम पैसो में बढ़िया मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है जो की बढ़िया माइलेज दे, देखने में अच्छी हो और बजट में भी रहे। तो चलिए जानते है उन मोटरसाइकिलों के बारे में।
इसे भी पढ़ें – XUV 700 Waiting Period:- Mahindra की इस गाड़ी का बढ़ गया वेटिंग पीरियड, कार लेने के लिए करना होगा लंबा इंतजार !
Top Bikes Under 75000:- Hero HF Deluxe
Hero मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती बाइक में Hero HF Deluxe 100 का नाम शामिल है। ये बाइक रेड-ब्लैक और ब्लू-ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन के साथ आती है। हीरो की इस बाइक में 97.2 cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, DOHC इंजन लगा है। इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है। Hero HF Deluxe 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 59,018 रुपये से शुरू है। हीरो की मोस्ट पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर प्लस है के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में इसका नाम भी शुमार है।
Top Bikes Under 75000:- TVS Sport
TVS Sport में सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है। इस बाइक में लगे इंजन से 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक में 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश गियरबॉक्स दिया जाता है। TVS की ये बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है। TVS Sport की एक्स-शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी से पर कंपनी 80 km/l माइलेज मिलने का क्लेम करती है
Top Bikes Under 75000:- Bajaj CT 110X
Bajaj CT 110X में DTSi इंजन लगा है। इस इंजन विकल्प से इस गाड़ी को 8.6 PS की पावर मिलती है और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर की है। बजाज इस बाइक के साथ 70 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है। इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स लगे हैं। बजाज की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 70,176 रुपये से शुरू है।
इसे भी पढ़ें – Upcoming Nissan Patrol SUV:- Nissan की फुल साइज SUV Patrol 2026 तक आ सकती है भारत, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स !
Top Bikes Under 75000:- Honda CD100
Honda CD 110 Dream Deluxe भी एक शानदार बाइक है। इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन मिलता है, जिससे 7,500 rpm पर 6.47 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है। होंडा की ये बाइक चार रंगो के विकल्प में और 1 वेरिएंट में मार्केट में मिल रही है। Honda की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 74,401 रुपये है। देश के हर शहरों में इस बाइक की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।