Auto Expo 2023
Auto Expo 2023

Auto Expo 2023 अगले साल 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart में होने जा रहा है. कई सालों से कोरोना की भेंट चढ़ रहा Auto Expo अगले साल आयोजित किया जाएगा. इस बार होने वाले Auto Expo में बहुत सारे अच्छे प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे. आज के इस लेख में हम आपको कुल 5 गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो Auto Expo 2023 में धमाल मचाने वाली हैं…

इसे भी पढ़ें-Toyota Innova Hycross देगी 21 KMPL का माइलेज, कीमत 20 लाख!

Tata Curvv

Auto Expo 2023
Tata Curvv

भारतीय कार निर्माता कंपनी TATA MOTORS ने हाल ही में Tata Curvv के कॉन्सेप्ट को पेश किया था. कंपनी Auto Expo 2023 में इसे लॉंच कर सकती है. सूत्रों की मानें तो ये कार EV और ICE दोनों ही वर्जन में देखने को मिलेगी. आपको Tata Curvv में एडवांस फीचर के साथ बेहतरीन ड्राइविंग रेंज देखने को मिलेगी. आपको बतादें कि ये कार Tata Nexon का कूपे वर्जन है.

Maruti Jimny 5-Door

Auto Expo 2023
Maruti Jimny 5-Door

भारत में बहुत सारे लोग Maruti Jimny 5-Door का इंतजार कर रहे हैं. देश में इसका प्रोडक्शन तो बहुत दिनों से हो रहा है लेकिन अभी तक भारत में इसे नहीं लॉन्च किया गया है. ये ऑफ-रोडर एसयूवी 1.5-लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भारत में पेश की जाएगी. Maruti Jimny 5-Door भारत में पहले से मौजूद Mahindra Thar और Force Gurkha जैसी ऑफ-रोडर एसयूवी को टक्कर देगी.

Honda City Facelift

Auto Expo 2023
Honda City Facelift

Auto Expo 2023 में Honda City का फेसलिफ्ट वर्जन देखने को मिल सकता है. इस कार से कंपनी डीज़ल इंजन हटा सकती है. Honda City की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं कंपनी इसके साथ एक नई एसयूवी भी पेश कर सकती है जोकि Amaze पर आधारित होगी.

Maruti Baleno SUV

Auto Expo 2023
Maruti Baleno SUV

Maruti की Baleno हैचबैक अब एसयूवी रूप में देखने को मिलेगी. देश में इसकी टेस्टिंग बहुत दिनों से चल रही है और ये Auto Expo 2023 में पेश की जाएगी. अगर आप सीमित बजट में एसयूवी खरीदना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प होने वाली है.

Hyundai Casper

Auto Expo 2023
Hyundai Casper

माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में Hyundai की Casper इंट्री मार सकती है. Hyundai अपनी इस कार को अगले साल होने वाले Auto Expo में पेश करने की तैयारी में है. कोरियन बाजार में बिकने वाली ये कार भारत में Tata Punch को कड़ी टक्कर देगी.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here