Scooter की बढ़ती मांग का मुख्य कारण इंधन की बचत है। भारतीय खरीदारों के लिए ईंधन की बचत हमेशा एक महत्वपूर्ण विचार रहा है, चाहे वह कार हो, मोटरसाइकिल हो या फिर स्कूटर ही क्यों ना हो। पिछले कुछ सालों में भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिसमें स्कूटर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसमें नई टेक्नोलॉजी वाले मॉडल, महिला खरीदारों की संख्या में वृद्धि, लोगों की आमदनी में वृद्धि और गांवों में अर्थव्यवस्था की मजबूती शामिल है।
भारत में ज़्यादातर दोपहिया वाहन निर्माता मोटरसाइकिल के साथ-साथ स्कूटर भी बेचते हैं। Scooter अपनी आसान राइडिंग डायनामिक्स और ईंधन की बचत के कारण लोकप्रिय हैं। सरकार ने ऐसा इसलिए किया ताकि ग्राहकों को सही माइलेज का पत्ता चल सकें। अगर आप भी ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर की तलाश में हैं, तो हम ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 स्कूटर की जानकारी दें रहे हैं। चलिए जानते है टॉप 5 स्कूटरों के बारे में।
इसे भी पढ़ें – भारत में SUV की बढ़ती लोकप्रियता, जानें Top 10 SUV’s का हाल ! टाटा पंच ने जून 2024 में सभी को पछाड़ा !
ये रहे वो टॉप 5 माइलेज देने वाले Scooter
Honda Activa 6G

इस लिस्ट में पहला नाम Honda Activa 6G का है, जो अपनी विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध है। यह लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरूआती कीमत है 76, 684 रूपये एक्स शोरूम है।
TVS Jupiter
इस लिस्ट में दूसरा नाम TVS कंपनी की Jupiter Scooter का नाम आता है। TVS Jupiter स्कूटर लगभग 62 किलोमीटर प्रति लीटर की प्रभावशाली माइलेज प्रदान करता है। इस स्कूटर की शुरूआती कीमत है 75,528 रूपये एक्स शोरूम है।

Hero Pleasure Plus
Hero Pleasure Plus उपभोक्ताओं के बीच एक और लोकप्रिय विकल्प है। ज्यादा माइलेज देने वाली लिस्ट में इसका भी नाम आता है क्योंकि ये लगभग 63 किमी/लीटर की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इस स्कूटर की शुरूआती कीमत है 72, 338 रूपये एक्स शोरूम है |
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 अपने स्टाइलिश डिजाइन के कारण सबसे अलग है और यह लगभग 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इसे अधिक ग्राहकों को खरीदने के लिए प्रेरित करता है। इस स्कूटर की शुरूआती कीमत है 80,335 रूपये एक्स शोरूम है।
इसे भी पढ़ें – Apache RTR 160 का Race Edition हुआ लॉन्च, स्पोर्टी लुक के साथ मिले ज्यादा फीचर !Yamaha
Fascino 125

Yamaha Fascino 125 अधिक माइलेज देने वाले Scooter की लिस्ट में सबसे आगे हैं। क्योंकि यह लगभग 68 किलोमीटर प्रति लीटर की असाधारण माइलेज देने के लिए जाना जाता है। इस स्कूटर की शुरूआती कीमत है 80,035 रूपये एक्स शोरूम है।
अपनी सुविधा और ईंधन की बचत के कारण Scooter कई लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं इसी के साथ ही भविष्य में आने वाले मॉडलों से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।