Top 5 Most Affordable bikes in India : देश में लगातार बढ़ रहे तेल के दाम लोगों को एंट्री लेबल बाइक्स और कार खरीदने को मज़बूर कर रहे हैं. वजह है कम कीमत और अच्छी फ्यूल इफिसियंसी. देश के अधिकतर इलाको में लोग ऐसे दुपहिया और चौपहिया वाहन खरीदना प्रेफर करते हैं जो कि कम कीमत,लो मेंटीनेंस कॉस्ट और अच्छे माइलेज के साथ उपलब्ध हैं. आज के इस आलेख में हम आपको देश की पॉप्यूलर दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की 5 सबसे बेस्ट बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किफायती तो हैं ही बल्कि परफारमेंस के मामले में भी उनका कोई तोड़ नहीं है. हमारी इस सूची में हीरो, टीवीएस और बजाज जैसी विश्वसनीय दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी की बाइक को शामिल किया गया है. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं इन बाइक्स के बारे में..
इसे भी पढ़ें:-ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe भारत की सबसे सस्ती बाइक है. इसलिए ही हमने इसे Top 5 Most Affordable bikes की लिस्ट में शामिल किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 56,070 रुपए से शुरू होती है.अगर इसके लुक की बात करें तो ये देखने में शानदार लगती है. Hero HF Deluxe में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 97.2cc का एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है. ये इंजन 8 PS की पॉवर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है.कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 83 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है. इसमें Advanced Programmed Fuel Injection तकनीकि का इस्तेमाल किया गया है. Hero HF Deluxe किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसमें इंजन कट-ऑफ,प्रीसाइज फ्यूल कंजप्शन,इंस्टैंट पिक-अप, हाई टेम्प्रेचर कंन्ट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल जाते हैं.अगर कम दाम में अच्छे माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट वाली बाइक की तलाश में हैं तो आप इसके बारे में विचार कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे बेस्ट 110 सीसी स्कूटर
TVS Sport
TVS Sport डेली कम्यूटिंग सेगमेंट में सबसे पॉप्यूलर बाइक है. देश में इस बाइक को शानदार लुक,कम कीमत,बेहतरीन माइलेज और अच्छी परफारमेंस की वजह से खूब पसंद किया जाता है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 60,130 रुपए रखी है. इंजन की बात करें तो TVS Sport में 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 99.7 cc की क्षमता वाला 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है. ये 7bhp की पावर और 7.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. TVS Sport कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली है बाइक है. लॉन्चिंग से अभी तक इसकी 25 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं. आप इस बाइक से 75 kmpl के करीब माइलेज निकाल सकते हैं
इसे भी पढ़ें: ये हैं देश की सबसे सस्ती कारें, कीमत 5 लाख से भी कम
Bajaj CT110X
कंपनी ने इस बाइक को पुरानी CT100 को डिस्कंटीन्यू करने के बाद भारतीय बाजार में उतारा है. Bajaj CT110X को कुछ कॉस्मेटिक बदलाव,आकर्षक लुक और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 65,453 रुपए है. इंजन की बात करें तो इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 115 cc का DTS-I इंजन दिया गया है. यह इंजन 8 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी दावा करती है कि एक बार टैंक फुल करने पर आप इसे 700 किलोमीटर से अधिक चला सकेंगे.
Bajaj Platina 110
अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं और आपको रोज-मर्रा का काम निपटाने के लिए एक बाइक तलाश रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. हमेशा से ही इस बाइक ने माइलेज के बारे में अपना लोहा मनवाया है. इसमें 115.5cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क प्रदान करता है. आप जब इसे सड़क पर दौड़ाएंगे तो ये 70-75 kmpl का माइलेज निकालकर आपको दे देगी. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 69.216 रुपए रखी है.
Hero Splendor Plus
वो कहते है कि last but not least तो कुछ ऐसा ही हाल Hero Splendor Plus का है. हमने अपनी सूची मे इसे अंतिम स्थान पर रखा है लेकिन ये बाइक अपने आप में नंबर-1 है. Hero Splendor Plus देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 69,380 रुपए है. कंपनी दावा करती है कि ये 70 से 80 kmpl के बीच माइलेज देने में सक्षम है. इसमें 97.2 सीसी क्षमता वाला इंजन दिया गया है जो कि 8.01 PS की शक्ति और 8.05 Nm का टॉर्क प्रदान करता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, डुअल ट्रिपमीटर, माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अगर आप अच्छी और टिकाऊ बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे कंसीडर कर सकते हैं.
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।