Top 5 Hatchback Car :- September 2024 में कैसी रही Hatchback Cars की मांग, पढ़ें खबर !
Top 5 Hatchback Car :- September 2024 में कैसी रही Hatchback Cars की मांग, पढ़ें खबर !

Top 5 Hatchback Car :- भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट के साथ ही कई और सेगमेंट की कारों की मांग रहती है। लेकिन बीते महीने हैचबैक सेगमेंट की कारों की बिक्री कैसी रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक September 2024 के दौरान देश भर में किन Hatchback Cars की बिक्री हुई है। Top-5 लिस्‍ट में किस कंपनी की कौन सी कार शामिल हुई है। आइए जानते हैं।

अगस्‍त महीने में भी देशभर में बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री हुई है। लेकिन हैचबैक सेगमेंट की कारों की बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर गिरावट दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान कुल कितनी बिक्री हुई है। Top-5 में कौन सी कारें शामिल हुई हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Toyota Taisor Limited Edition हुआ लॉन्‍च, 31 अक्टूबर तक खरीदने वालों को होगा फ़ायदा !

Top 5 Hatchback Car :- Maruti Swift

Maruti Swift
Maruti Swift

Maruti Suzuki की Swift बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही। इस हैचबैक कार की September 2024 के दौरान कुल 16,241 यूनिट्स की बिक्री हुई। September 2023 में इसकी कुल 14,703 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बिक्री के मामले में इस कार की बीते महीने में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Top 5 Hatchback Car :- Maruti Baleno

Maruti Baleno
Maruti Baleno

बीते महीने के दौरान सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली Hatchback Cars में Maruti की Baleno दूसरे नंबर पर रही। कंपनी ने इस हैचबैक कार की 14,292 यूनिट्स की बिक्री September 2024 में की है। जबकि पिछले महीने इसी अवधि दौरान इस कार की कुल 18,413 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक Baleno की बिक्री में 22 फीसदी की कमी आई।

Top 5 Hatchback Car :- Maruti WagonR

Maruti WagonR
Maruti WagonR

Maruti की ओर से Wagnor को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। September 2024 के दौरान भी यह कार अन्‍य Hatchback Cars के मुकाबले सबसे ज्‍यादा पसंद की गई और बिक्री के मामले में यह तीसरे नंबर पर रही। Maruti की Wagonr की बीते महीने में कुल 13,339 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 16,250 यूनिट्स की बिक्री की थी। आंकड़ों के मुताबिक इसकी बिक्री में 18 फीसदी की कमी आई है।

Top 5 Hatchback Car :- Maruti Alto

Maruti Alto
Maruti Alto

Maruti Alto की बिक्री में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन अभी भी यह भारत में काफी पसंद की जाती है। बीते महीने इस हैचबैक कार की कुल 8,655 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इस कार को 7,791 ग्राहकों ने खरीदा था।

Top 5 Hatchback Car :- Hyundai Nios Grand i10

Hyundai Nios Grand i10
Hyundai Nios Grand i10

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की हैचबैक कार i10 को भी बीते महीने के दौरान 5,103 लोगों ने खरीदा है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसे 5,223 लोगों ने खरीदा था। आंकड़ों के मुताबिक इसकी बिक्री में दो फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें – Top 5 Unsafe cars : Maruti से लेकर Honda तक की ये पांच कारें नहीं हैं सुरक्षित, Crash Test में मिल चुकी है बेहद खराब रेटिंग

अन्‍य का कैसा रहा हाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Top-5 के अलावा बीते महीने जिन हैचबैक कारों की बिक्री हुई है उनमें Tata Tiago, Toyota Glanza, Maruti Celerio और Tata Altroz हैं।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here