दोपहिया वाहन बाजार के लिए फरवरी का महीना काफी शानदार रहा है, बाइक निर्माताओं ने पिछले महीने बिकी टॉप 10 मोटरसाइकिलों की रिपोर्ट पेश कर दी है। फरवरी 2024 में टोटल 7,95,663 यूनिट्स की बिक्री हुई है | यह आंकड़ा पिछले साल फरवरी की तुलना में 36.42 प्रतिशत ज्यादा है। आइए आपको फरवरी 2024 की टॅाप 10 बाइकों के बारे में बताते हैं | इनमें Splendor, Shine, Pulsar और Raider जैसी बाइक्स शामिल है।
ये रही वो टॉप 10 बाइक्स-
1. Hero Splendor
फरवरी 2024 की सेल रिपोर्ट्स के मुताबित सबसे पहला नाम Hero की Splender का आता है और इस बाइक की कुल 2,77,939 यूनिट्स की बिक्री हुई । हालांकि इस बाइक के सेल में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट आई है।
2. Honda Shine
फरवरी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक Honda Shine की 1,42,763 यूनिट्स बिकीं है, जो पिछले साल फरवरी की तुलना में 301.09 फीसदी की बढ़ोतरी है और आपको बता दें कि Honda की नई एंट्री लेवल Shine 100 ने इसकी बिक्री बढ़ाने में मदद की है।
3. Bajaj Pulsar
आज कल के युवाओं की पसंदीदा बाइक Bajaj की Pulsar सीरीज बाइक्स की फरवरी 2024 में 1,12,544 यूनिट्स की बिक्री हुई । पिछले साल के इसी महीने की तुलना में बजाज पल्सर में 40.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
इसे भी पढ़ें- जल्द भारत में आने वाली है KIA CLAVIS SUV, कीमत 8 लाख ! TATA PUNCH और EXTER के लिए बनेगी काल ! पढ़े खबर
4. Hero HF Deluxe
Hero Motorcorp की HF Deluxe की पिछले महीने कुल 76,138 यूनिट की बिक्री हुई । पिछले साल की तुलना में बाइक ने बिक्री के मामले में 35.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है |
5. TVS Raider
TVS Raider हमेशा की तरह शानदार बिक्री के साथ आगे बढ़ रही है। फरवरी 2024 में इसकी 42,063 यूनिट्स की बिक्री हुई है। अपने प्रभावशाली डिजाइन और अपने ख़ास फीचर्स से पिछले साल फरवरी की तुलना में बाइक ने 38.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।
6. TVS Apache
युवाओं की एक और पसंदीद बाइक Apache ने फरवरी 2024 में कुल 34,593 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। हालांकि TVS Apache की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 0.98% की मामूली गिरावट आई है ।
7. Hero Passion
बजट फ्रेंडली मोटरसाइकिल Hero Passion ने इस साल के फरवरी महीने में 31,302 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल फरवरी की तुलना में 574.61 प्रतिशत की शानदार बढ़त है।
8. Bajaj Platina
Bajaj Platina की फरवरी 2024 में 28,718 यूनिट्स बिकीं है, जो पिछले साल फरवरी की तुलना में 20.04 फीसदी शानदार बढ़ोतरी है। यह बाइक सिटी राइड के लिए और बेहतर माइलेज के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
9. Royal Enfield Classic 350
मशहूर टू व्हीलर कंपनी Royal Enfield की Classic 350 ने इस साल फरवरी में 28,310 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो फरवरी 2023 की तुलना में 3.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। भारतीय बाजार में इस बाइक का जबरदस्त क्रेज है।
इसे भी पढ़ें- MG Motors ने शोकेस किया Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, महज़ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार ! पढ़े खबर
10. Honda Unicorn
इस बाइक ने फरवरी 2024 में 21,923 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। जबकि पिछले साल फरवरी में Honda ने Unicorn की केवल 1,339 यूनिट्स ही बिकीं थी। इस तरह कंपनी ने सालाना आधार पर 1490.22 प्रतिशत की शानदार बढ़त दर्ज की है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।