(Top 10 petrol cars with 20km/l mileage) प्रति दिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। डीजल के दाम पेट्रोल के बराबर हो गए हैं और पेट्रोल के दाम तो आसमान छू रहे हैं। आज हम लोग आपके लिए उसका समाधान लेकर आए हैं, तेल के दाम तो कम हो नहीं रहे तो क्यों न ऐसी गाड़ी ही खरीद लें जो कम तेल पीती हो।
Top 10 petrol cars with 20km/l mileage
1) Maruti Suzuki Alto :-
Top 10 petrol cars with 20km/l mileage की सूचि में ये गाड़ी पैहले नंबर पर है न सिर्फ इसके माइलेज की वजह से बल्कि इसके पेट्रोल इंजन पे लोगों के भरोसे की वजह से। मारुती की सबसे कामियाब गाड़ी(Alto) में 796cc का पेट्रोल इंजन आता है जो 40.3bhp की पावर बनाता है @6000rpm पर और 60Nm का टार्क बनाता है @3500rpm पर, Alto एक किफायती गाड़ी है जिसका ARAI certified mileage 22.05 km/l का है।
2) Renault Kwid:-
Top 10 petrol cars with 20km/l mileage की सूचि में ये गाड़ी 2 नंबर पर है। Renault Kwid ₹3 lakh Ex-Showroom से शुरू होती है और इसका ARAI claim माइलेज 22.3 km/l का है। 28L की पेट्रोल टंकी के साथ आती है Kwid और इसका कर्ब वेट है: 737-756kg. इस गाड़ी को चलने की कीमत काफी कम है क्योंकि इसका इंजन छोटा है और इसकी माइलेज भी अच्छी है।
3) Maruti Suzuki Baleno:-
Baleno में 1.2L का पेट्रोल इंजन आता है जो मारुती की कई गाड़ियों में अत है और काफी रिफाइंड इंजन है, इसका ARAI certified mileage 21.96 km/l का है और Baleno 83.1bhp की पावर बनती है@6000rpm पर और 115Nm टार्क प्रदान करती है @4000rpm पर।
4)Swift/Dzire:-
Swift/Dzire एक ही गाड़ी हैं इंजन के मामले में, अंतर सिर्फ दिग्गी का है दोनों में, इसलिए दोनों को एक में ही रखा गया है। Swift/Dzire का इंजन 1197 cc का है जो 81.80bhp@6000rpm की पावर और 113Nm का टार्क बनाती है @4200rpm पर, इसकी ARAI certified माइलेज 21.21 km/l की है।
5) Datsun Redi-Go:-
Datsun Redi-GO में दो इंजन आते हैं एक 799cc का जो 54PS की पावर बनाता है और 72Nm का टार्क प्रदान करता है, इसकी ARAI certified माइलेज 22.0 km/l की है और दूसरा 999 cc का इंजन है जो 69PS की पावर बनाता है और 91Nm का टार्क प्रदान करता है, इसका ARAI certified माइलेज 20.71km/l की है।
6) Maruti S-Presso:-
Spresso में आपको 998cc का इंजन मिलता है जो 67Ps @ 5500 rpm की पावर बनता ही और 90 Nm @ 3500 rpm का टार्क बनता है, माइलेज की बात करें तो मारुती की गाड़ी है, माइलेज तो अच्छा होगा ही. इसका ARAI certified माइलेज 21.4 km/l का है, Spresso का वज़न 726-767 kg का है और इसकी 27 litres की पेट्रोल टंकी है।
7) Hyundai Grand i10 Nios:-
The Hyundai Grand i10 Nios में 1.2L का पेट्रोल इंजन आता है जो 73.97bhp@4000rpm की पावर बनाता है और 190.24nm@1750-2250rpm का टार्क बनता है पर , ARAI certified 19.39 km/l का माइलेज है जो कम है पर भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी कारन और ग्राहकों का इसे पसंद करने का कारन ही है जिओ आज ये इस सूची में नंबर पर है
8) Hyundai Santro:-
Santro में आपको 1086 cc में का इंजन आता है जो 68.07bhp@5500rpm की पावर बनाता है और 99.07Nm@4500 rpm का टार्क बनाता है, ARAI certified माइलेज 20.3 km/l का है और इसकी पेट्रोल टंकी 35litres की है जिसकी वजह से ये गाड़ी एक काफी लम्बी डोरी एक फुन्न टंकी में कवर कर सकती है।
9) Maruti Suzuki Ignis:-
में आपको 1197 का इंजन मिलता है जो 81.80bhp@6000rpm की पावर बनता है और 113Nm@4200rpm का टार्क बनता है, ARAI certified माइलेज 20.89 km/l का है और 32 litres की पेट्रोल टंकी है इसकी। एक टिकाऊ और किफायती गाड़ी है ,लेकिन जल्द ही इसका फेसलिफ्ट आने वाला है तो अगर आप इसकी लेने के लिए थोड़ा इन्तेजाए कर लें वो ज़्यादा बेहतर रहेगा।
10) Maruti Suzuki Celerio:-
Celerio में आपको 998 का इंजन मिलता है जो 58.33bhp@6000rpm की पावर बनता है और 78Nm@3500rpm का टार्क प्रदान करता है। Celerio में आपको 21.63km/l का ARAI certified माइलेज मिलता है।
तो ये थीं Top 10 petrol cars with 20km/l mileage, जल्द ही हम लोग ऐसा ही आर्टिकल डीजल गाड़ियों पर भी लेकर आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ और नोटिफिकेशन चालू कर लें।
इंजिन्स का bs 6 में बदलने की वजह से अब काफी कम ऐसी गाड़ियां बची हैं जो 20km/l से ऊपर का माइलेज दे सकें लेकिन फिर भी हम लोगों ने आपको ढूंढ कर ये गाड़ियां बताई हैं। हैरानी की बात ये है की इस लिस्ट में आधी गाड़ियां तो Maruti की ही हैं वो इस लिए की Maruti एक ही 1.2L का किफायती इंजन अपनी हर बजट सेगमेंट की गाड़ी में लगाती है।
इसे भी पढ़ें :- Royal Enfield Himalayan 2021
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।