पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोग अब सस्ते ईंधन का रुख कर रहे हैं जैसे कि इलेक्ट्रिक व सीएनजी। लेकिन इस आलेख में हम आपको मिलवाने जा रहे हैं देश की टॉप टेन सीएनजी कारों से जिनका प्रति किलोमीटर खर्चा सिर्फ 2 रुपये ही आता है। अगर आप सीएनजी विकल्प के रूप में अपनी गाड़ी के लिए तलाश रहे हैं तो कौन-कौन सी गाड़ियां सीएनजी के साथ आती हैं बस यही बताने वाले हैं हम इस आर्टिकल में। तो आइए जानते हैं देश की टॉप टेन सीएनजी कारें, जिन्हें खरीदकर आप पछताएंगे नहीं।
1) Maruti Suzuki Alto S-CNG :-
माइलेज :- 31.59 km/kg
कोरोना के कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बजाए खुद का वाहन लेना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में Alto CNG एक अच्छा विकल्प है। Alto CNG में दो वेरिएंट्स आते हैं :-
- LXI S-CNG (CNG) – इसका बेस मॉडल है (₹4,56,400 एक्स-शोरूम)
- LXI Opt S-CNG (CNG) – इसका टॉप मॉडल है CNG विकल्प में (₹4,60,700 एक्स-शोरूम)
इस क्रम में ऑल्टो सीएनजी सबसे सस्ता विकल्प है। इसमें आपको 796 cc का इंजन मिलता है जो कि 40.3bhp की शक्ति 6000 rpm पर और 60 Nm का टार्क 3500 आरपीएम पर प्रदान करता है। Alto को भारत में लांच हुए दो दशक से भी ज़्यदा हो गए हैं और आज भी ये गाड़ी टॉप 5 सेलिंग कार की लिस्ट में हर महीने शुमार रहती है। इसका बढ़िया माइलेज व सस्ता मेनटेनेंस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
2) Maruti Suzuki S-Presso S-CNG
माइलेज :- 31.2 km/kg
S-Presso सबसे सस्ती एसयूवी है भारतीय बाजार में। अपने ऊंचे कद व कॉम्पैक्ट डिजाइन से ये लोगों को शुरू से ही पसंद आई है।
- S-Presso CNG के काफी विकल्प मिल जाते है जैसे :- LXI CNG, LXI(O) CNG, VXI CNG और VXI(O) CNG (इसकी कीमत 4.96 लाख रुपये से लेकर 5 लाख 26 हजार रुपये तक जाती है।)
S-Presso में एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जबकि सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें ड्यूअल एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और इंजन इमोबिलाइजर समेत ढेंरो फीचर्स मिलते हैं।
3) Top 10 CNG Car’s : Maruti Suzuki Eeco CNG
माइलेज: 20.88 km/kg
Eeco का माइलेज अन्य CNG कारों की तुलना में थोड़ा कम है लेकिन इस गाड़ी को लोग अक्सर कमर्शियल पर्पज के लिए ही ज्यादा प्रयोग करते हैं। सीएनजी के सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध इस गाड़ी की कीमत 5 लाख 26 हजार रुपये एक्सशोरूम है। इसमें 1196 सीसी का G12B इंजन दिया गया है। सीएनजी में यह 61 एचपी की शक्ति और 85 एनएम का टॉर्क देती है।
4) Maruti Suzuki WagonR S-CNG
माइलेज :- 32.52 km/kg
WagonR को भी भारत में बिकते हुए दो दशक से ज़्यादा का समय हो चुका है। ये गाड़ी 1999 में लांच हुई थी और इतने सालों में प्रति वर्ष यह गाड़ी निखरती ही नज़र आई है। WagonR की मार्च 2021 में 18,757 यूनिट्स बिकी थीं और ये गाड़ी भी हर महीने टॉप 5 सेलिंग कार की लिस्ट में रैहती है। WagonR S-CNG में आपको दो वेरिएंट मिलते हैं।
- WagonR LXI CNG इसका बेस मॉडल है (₹5.60 Lakh एक्स-शोरूम)
- WagonR LXI(O) CNG यह इसका CNG विकल्प के साथ आने वाला टॉप मॉडल है (₹5.67 Lakh एक्स-शोरूम)
WagonR CNG में आपको 998 cc का इंजन मिलता है जो 58.33 bhp की पावर बनता है 5500 rpm पर और 78Nm का टार्क पैदा करता है 3500 rpm पर। इस गाड़ी में आपको 6 कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं और इस पूरी लिस्ट में WagonR S-CNG सबसे ज़्यादा है सभी CNG गाड़ियों के मुकाबले।
5) Top 10 CNG Car’s : Maruti Suzuki Celerio S-CNG
माइलेज: 30.47 km/kg
Celerio में आपको K10B, 998 सीसी का इंजन मिलता है। 2014 से ये कार भारतीय बाजार में एक बढ़िया विकल्प बनी हुई है। सीएनजी के दो वेरिएंट के साथ ये मिलती है।
- VXI CNG (5.85 Lakh एक्स-शोरूम)
- VXI(O) CNG (5.90 Lakh एक्स-शोरूम)
सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें ड्यूअल एयर बैग, एबीएस ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पैडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन के साथ कई फीचर्स मिल जाते हैं।
6) Hyundai Santro CNG
माइलेज: 30.48 km/kg
इसमें 1.1 लीटर का Epsilon MPi बीएस 6 इंजन है, जो 59 एचपी का पावर और 85 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। पेट्रोल के लिए इसमें 35 लीटर और सीएनजी के लिए इसमें 60 लीटर का टैंक मिल जाता है।
- Snatro Magna CNG (5.86 Lakh एक्स शोरूम)
- Snatro Sportz CNG (5.99 Lakh एक्स शोरूम)
हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और सैंट्रो को भी भारतीय बाजार में बिकते हुए कई साल हो गए हैं। यदि आप इस गाड़ी को खरीदेंगे तो इतना तो सुनिश्चित है की क्वालिटी में आपको कमी नहीं मिलेगी।
इसे भी पढ़ें :- Renault Kiger RXE बेस वेरिएंट की डिलीवरी शुरू, देखें क्या है इसमें खास
7) Maruti Swift Dzire Tour
माइलेज :- 26.55 km/kg
ये गाड़ी सिर्फ टूर एंड ट्रेवल / टैक्सी के लिए ही इस्तेमाल की जाती है तो आपके लिए यही सलाह है की इस गाड़ी तो तब ही देखने जब आपको टैक्सी में गाड़ी चलवानी हो, क्योंकि अब डिजायर का नया जनरेशन और फैसलिफ़्ट भी आ चुका है और ये गाड़ी पिछले जनरेशन की है।
- 1.2 S STD CNG (6.36 Lakh एक्स-शोरूम)
- 1.2 S STD CNG Opt (6.40 Lakh एक्स-शोरूम)
इसमें आपको 1.2 L का पेट्रोल इंजन आता है और फैक्ट्री फिटेड CNG दी गयी है इस गाड़ी में।
8) Hyundai Grand i10 NIOS CNG
माइलेज: 20.7 km/kg
इसमें 1.2 लीटर का डुअल VTVT बाई-फ्यूल सीएनजी इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल+सीएनजी मॉडल में 68 एचपी का पावर और 95 एनएम का टॉर्क मिलता है।
- Grand i10 Nios Magna CNG (6.79 Lakh एक्स शोरूम)
- Grand i10 Nios Sportz CNG (7.33 Lakh एक्स शोरूम)
Nios को भारतीय बाजार में उतरे अभी ज़्यदा वक्त नहीं हुआ है लेकिन इस गाड़ी को लोगों का भरपूर स्नेह मिला है और इसमें भी आपको कही से क्वालिटी से कटौती नहीं मिलेगी और यह एक फीचर लोडेड कार है।
(Nios की ही तरह Aura भी CNG विकल्प के साथ आती है लेकिन उससे इस लिस्ट में नहीं रखा गया क्योंकि दोनों गाड़ियों में सिर्फ बूट का अंतर है, तो CNG विकल्प में यदि आपको सेडान चाहिए तो Aura एक अच्छा विकल्प है)
9) Hyundai Xcent Prime
माइलेज :- 25.4 km/kg
इस गाड़ी को लांच हुए काफी वक्त हो गया और कंपनी ने इसमें कोई नहीं दिए और देखते ही देखते लोगों का रुझान इस गाड़ी से हटने लगा तो कंपनी ने इसका CNG वेरिएंट लांच कर दिया जिसको टैक्सी में काफी पसंद किया जाने लगा। तो ये गाड़ी आपके पर्सनल इस्तेमाल से ज़्यादा आपके व्यवसाय में मदद कर सकती है।
इसमें एक ही वेरिएंट आता है :- Prime T Plus CNG (7.19 Lakh एक्स शोरूम)
Xcent में आपको 1197 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है और ये फैक्टरी फिटेड CNG के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें :- 3 कारण Harrier की जगह Safari खरीदने के
10) Maruti Suzuki Ertiga S-CNG
माइलेज: 26.08 km/kg
इसमें सभी CNG श्रेणी की गाड़ियों में सबसे बड़ा इंजन है, 1462 सीसी का K15B इंजन। सीएनजी में इसमें 91 एचपी और 122 एनएम का आउटपुट जबकि पेट्रोल में इसमें 103 एचपी और 138 एनएम का इंजन आउटपुट मिलता है।
- सीएनजी में अर्टिगा का सिर्फ एक ही मॉडल VXI CNG उपलब्ध है (9.36 Lakh एक्स शोरूम)
यदि आपके परिवार में 7 लोग हैं तो ये गाड़ी एक परफेक्ट विकल्प बनकर उभरती है। लेकिंन बता दें की इसमें 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है, उसका कारन है कम दाम में एक बड़ी गाड़ी मिलना और लोगों का मारुती पर अटूट विश्वास।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।