Tiago EV को Tata Motors ने त्यौहारों से ठीक पहले बाजार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसकी डिलीवरी कंपनी के तरफ से जनवरी 2023 से शुरू होगी। टियागो ईवी के लॉन्चिंग के साथ ही ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को टाटा ने चार वेरिएंट XE, XT, XZ+ and XZ+ टेक लक्स में पेश किया है। इसकी बुकिंग 1 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। आपको बताते चलें कि टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है और फिलहाल वो नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी के जरिए मजबूत पकड़ बनाए हुए है। टियागो ईवी के आने के बाद अब कंपनी के पास तीन पैसेंजर इलेक्ट्रिक वेहिकल का पोर्टफोलियो बन गया है। इसकी कीमत 8 लाख 48 हजार रुपये रखी गई है ये इंट्रोडक्टरी कीमत है।
Tiago EV किसे मिलेगी पहले
टाटा मोटर्स ने टियागो की लॉन्चिंग के साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया है कि इसकी डिलीवरी सबसे पहले किसे दी जाएगी। ये कार फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर एलॉट की जाएगी और पहले 10 हजार ग्राहकों को इंट्रोक्टरी कीमत पर टियागो ईवी मिलेगी इसके बाद इसकी कीमत बढ़ा दी जाएगी। 2 हजार गाड़ियों को नेक्सॉन ईवी ग्राहकों के लिए रिजर्व रखा गया है। अगर आपके पास पहले से ही नेक्सॉन ईवी है तो आपको टियागो ईवी खरीदने में आसानी होगी। टाटा के डीलरशिप से आप ये गाड़ी 1 अक्टूबर से बुक करा सकते हैं पर इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें- किया कैरेंस ने दिया 30 किमीप्रली का माइलेज
Tiago EV की कीमत
टियागो की कीमत 3.1 लाख रुपये मौजूदा टियागो के बेस वेरिएंट से महंगी है। इसकी पूरी कीमत की लिस्ट यहां दे रहा हूं देख लीजिए और डिसाइड कीजिए कि इस इलेक्ट्रिक का कौन सा वेरिएंट आपके बजट में फिट बैठता है।
Tiago EV मोटर, चार्जिंग और रेंज
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें टाटा पावर्ड जिपट्रॉन हाई वोल्टेज आर्कीटेक्चर दिया गया है जिसमें परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। टाटा दावा करती है कि ये गाड़ी 0 से 60 किमीप्रघं की रफ्तार महज 5.7 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें 24 केडब्ल्यूएच की लिथियम ऑयन बैट्री लगी है जो कि आईपी67 रेटिंग वाली है जो कि धूल और पानी से पूरी तरह से बचाती है। इसके अलावा इसमें एक और 19.2 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जिसकी रेंज 250 किमी है। टियागो 10 से 80 फीसदी तक डीसी फास्ट चार्जिंग से चार्ज होने में 57 मिनट का वक्त लगाती है। टाटा अपनी इस ईवी पर 78 साल या फिर 160000 किमी की बैट्री व मोटर पर वारंटी ऑफर करती है। टियागो ईवी की कुल एमआईडीसी रेंज 315 किमी की है जो कि 9 किमी टिगोर ईवी से ज्यादा है।
Tiago EV डिजाइन
इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि ईवी होने के नाते इसमें स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक ब्लू इंसर्ट दिए गया हैं जो कि बॉडी पर नजर आएंगे साथ ही ब्लू हाईलाइट्स इसके हेडलैंप के अंदर ये बताने के लिए काफी हैं कि ये इलेक्ट्रिक ईवी है, ट्राई ऐरो वाई शेप्ड इसके एयरडैम में दिया गया है जो कि आपको ग्रिल पर भी नजर आएगा। इसके व्हीलकैप का डिजाइन भी काफी अलग दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-Mahindra XUV पर बंपर डिस्काउंट
Tiago EV फीचर्स
केबिन बहुत हद तक मौजूदा टियागो से मेल खाता है हालांकि टाटा ने ब्लू एसेंट के जरिए इसे थोड़ा अलग दिखाने की कोशिश जरूर की है। इसमें लेदराइट स्टीयरिंग व्हील और सीट मौजूदा टियागो से एकदम जुदा है। गियर लीवर को एक डायल से रिप्लेस किया गया है जिसमें ड्राइव मोड दिए गए हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें एबीएस और ईबीडी के साथ रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंड आदि दिए गए हैं। इसके अलावा में इसमें रीजेन के मल्टीमोड मिल जाते हैं जो कि पहले कंपनी ने नेक्सॉन ईवी मैक्स में दिया था।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।