Electric कारों की लगातार बढ़ती मांगो को देखते हुए कुछ कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट पेश करने वाले हैं। हम आपके लिए टॉप 3 किफायती इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। Maruti Suzuki, Mahindra और Hyundai जैसी देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों की ओर से जल्द ही नई Electric कारें भारतीय बाजार में पेश की जाएँगी । आइए आपको अपकमिंग Maruti suzuki evx, Mahindra XUV300 ev Hyundai Exter ev के बारे में बताते हैं।
इंडियन ऑटो मार्केट में लगातार बढ़ रही Electric कारों की मांग के बीच कई नए प्रोडक्ट लॉन्च के लिए तैयार है। Maruti Suzuki, Mahindra और Hyundai जैसी देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों की ओर से नई Electric कारें लॉन्च की जाएंगी। आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- Tata Motors की इलेक्ट्रिक कारों पर किस शहर में कितनी है वेटिंग, जानें पूरी डिटेल !
Maruti Suzuki evx

Maruti Suzuki eVX इस साल के अंत में भारतीय बाजार में पेश की जाएगी और ये 2025 की शुरुआत में Toyota सिबलिंग के साथ पेश की जाएगी । मिड-साइज की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी और फ्रंट व्हील ड्राइव/ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन मिलेंगे और कंपनी ने दावा किया किया है की इसकी रेंज 500 किमी से अधिक होने की उम्मीद है।
Mahindra XUV 300 ev

Mahindra XUV 3OO फेसलिफ्ट के साथ यह भी उम्मीद है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जाएगा। भारतीय बाजार में ये सीधे तौर पर Tata Nexon.ev को टक्कर देगी। XUV 300 EV महिंद्रा के फ्यूचर प्लान का एक बड़ा प्लेयर होने वाली है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि इसमें Mahindra XUV 4OO के जैसा ही ड्राइवट्रेन होगा। कीमतों में भी ये गाडी XUV 400 के समान ही होगी |
इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki जल्द लेकर आएगी कॉम्पैक्ट सेगमेंट की 3 दमदार गाड़ियां ! आपको है किस गाड़ी का इन्तजार
Hyundai Exter ev

Tata की तरह Hyundai भी इंडियन मार्केट में ICE इंजन वाली कारों को electric अवतार में पेश करने के लिए तैयार है। Exter ICE के लॉन्च के ठीक बाद Exter इलेक्ट्रिक का भी टेस्टिंग मॉडल देखा गया है, दक्षिण कोरिया में Hyundai, कैस्पर ईवी पर काम कर रही है और हम Exter ev पर समान विशेषताओं की उम्मीद कर सकते हैं। इस गाडी में 300 किलोमीटर से 350 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज वाला 40kWh बैटरी पैक दिया जा सकती है। हम अगले दो वर्षों में Exter ev के लॉन्च की उम्मीद कर सकते हैं।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।