Force Motors की तरफ से पेश है नई 5-डोर Gurkha। Force Motors की ये SUV Gurkha Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny के पसीने छुड़ाने आई है। ये कई गजब के फीचर्स से लोडेड है। इसमें पावरफुल इंजन मिलता है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं, तो फटाफट इसकी बुकिंग कर लीजिए।
Force Motors ने बिल्कुल नई 5-डोर Gurkha SUV को अनवील कर दिया है। इस 5-डोर वेरिएंट का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने Gurkha 3-डोर मॉडल को भी अपडेट किया है। भारतीय बाजार में Force Motors की 5-डोर Gurkha की लॉन्चिंग अगले महीने यानी मई 2024 में होगी। इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। नई Gurkha की डिलीवरी मई 2024 के बीच में शुरू होगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – Volvo की इस Electric SUV पर मिल रहा 2 लाख का तगड़ा डिस्काउंट ! जानें कब तक मिलेगा लाभ
डाइमेंशन
Force Motors की इस Gurkha 5-डोर को एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किया जायेगा । इसकी डायमेंशन भी पहले से बढ़ाई गई है। अब ये ज्यादा दमदार डीजल इंजन समेत कई सारे अपडेट्स के साथ आएगी । 3-डोर वेरिएंट के 2400 mm की तुलना में इसका व्हीलबेस 2825 mm का है। 7-पैसेंजर तक की क्षमता के साथ यह 2296 mm रूफ के साथ या 2095 mm रूफ के बगैर ऊँची है, जो बढ़े हुए हेडरूम पेशकश करता है। इसके टर्निंग रेडियस को 6.3 मीटर तक बढ़ाया गया है। इस गाडी का ग्रॉस वेट बढ़ाकर 3125 किलोग्राम किया गया है, जिससे इसकी क्षमताएं बढ़ गई हैं।
डिज़ाइन पैटर्न
एक्सटीरियर की बात करें तो Gurkha 5-डोर में गोलाकार LED हेडलैंप, LED DRLs और एक खास डुअल-स्लैट फ्रंट ग्रिल है। इसमें फिर से डिजाइन किया गया 18-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील, एक मजबूत काला बम्पर और रूफ तक पहुंच के लिए सीढ़ी के साथ पीछे की ओर लगा अतिरिक्त पहिया शामिल है।
फीचर्स
Force Motors की इस Gurkha 5-डोर में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। रूफ पर लगे रियर वेंट के साथ मैनुअल AC, पावर विंडो और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट भी दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, एक रिवर्स कैमरा, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।
कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहक चार एक्सटीरियर कलर में इस कार को खरीद सकते हैं, वो चार कलर है- हरा, लाल, सफेद और काला।
इंजन पावरट्रेन
Force Gurkha 5-डोर में मर्सिडीज-सोर्स्ड 2.6-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 140 hp की शक्ति और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर माइलेज के लिए ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। ऑफ-रोडिंग करने वालों के लिए कंपनी ने 4×4 ड्राइवट्रेन ऑप्शन भी पेश किया है।
इसे भी पढ़ें – भारतीय बाजार में 6-नई कारें लाएंगी Renault और Nissan, 2 इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी होंगे शामिल
कीमत और वारंटी
Force Gurkha 5-डोर पर 3 साल या 1.5 लाख की वारंटी मिलेगी, जिसमें चार फ्री सर्विस और रोड साइड असिस्टेंट भी मिलेगा। इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये हो सकती है।
मुकाबला
Force Motors की इस Gurkha 5-डोर का मुकाबला अपकमिंग Mahindra 5-डोर Thar और Maruti Suzuki Jimny को टक्कर देने के लिए तैयार है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।