Mahindra Thar Price Hike
Mahindra Thar Price Hike

Thar: Mahindra Thar एक जानदार और शानदार गाड़ी है और इसे लोगों का भरपूर प्यार भी प्राप्त हुआ है, लेकिन Mahindra को शायद लोगों का ये प्यार Thar के प्रति रास नहीं आया इस लिए अब Mahindra ने अपनी मशहूर Thar की कीमतें लगभग 1 लाख रुपए से बढ़ा दी हैं। आइए जानते हैं कि कौनसे वेरिएंट के दाम कितने बढे है।

Mahindra Thar Price Hike

Thar
Thar

Mahindra Thar ग्राहकों को खूब पसंद आई, न सिर्फ ये गाड़ी देखने में अछि है बल्कि चलने में भी शानदार है और इसकी रोड प्रजेंस तो ऐसी हैकि Mercedes और BMW वाले भी एक बार मुड़ कर देखते हैं। नीचे दिए गए चार्ट में आप देख सकते हैं की पैहले Thar कितने की थी और अब कितने की हो चुकी है और साथ ही आपकी सहूलियत के लिए लिए नए और पुराने प्राइस के अंतर को भी हम लोगो ने चार्ट में लिख दिया है ताकि आपको आसानी से समझ आ सके।

Mahindra Thar Price Chart

Variant Old Price New Price Difference
Petrol Varient’s
AX(O) Hard Top Rs 12.11 lakh Rs 12.78 lakh +Rs 67,000
LX Hard Top Rs 12.80 lakh Rs 13.38 lakh +Rs 58,000
LX AT Convertible Rs 13.86 lakh Rs 14.78 lakh +Rs 92,000
LX AT Hard Top Rs 13.96 lakh Rs 14.88 lakh +Rs 92,000
Diesel Varient’s
AX(O) Convertible Rs 12.31 lakh Rs 12.98 lakh +Rs 67,000
AX(O) Hard Top Rs 12.41 lakh Rs 13.08 lakh +Rs 67,000
LX MT Convertible Rs 13.16 lakh Rs 13.58 lakh +Rs 42,000
LX MT Hard Top Rs 13.26 lakh Rs 13.68 lakh +Rs 42,000
LX AT Convertible Rs 14.06 lakh Rs 14.98 lakh +Rs 92,000
LX AT Hard Top Rs 14.16 lakh Rs 15.08 lakh +Rs 92,000

इसे भी पढ़ें :- Top 5 Upcoming SUV जो भारत में मचाने वाली हैं तहलका !

Mahindra Thar के दाम क्यों बढे ?

इसका आसान सा जवाब है कंपनी का मुनाफा। Mahindra को जैसे ही ये मेहसूस हुआ कि Thar को लोग पसंद कर रहे हैं और लेने को बेकाबू हैं तब कंपनी ने कुछ समय की सेल्स को देखने के बाद इसके दाम बढ़ा दिए ताकि कंपनी का मुनाफा बढ़ सके।

Thar के LX AT Convertible मॉडल और LX AT Hard Top मॉडल के दाम सबसे अधिक बढे हैं Rs 92,000 से क्यूंकि ये मॉडल सबसे ज़्यादा बिकते हैं और इन्ही मॉडल में सबसे अधिक फीचर्स भी मिलते हैं। भले ही Thar महँगी हो चुकी है पर फिर भी लोग Thar लेने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें :- Top 5 Expensive Bikes In India

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here