tata tiago electric
tata tiago electric

Tata Tiago Electric को टाटा मोटर्स जल्द बाजार में उतारने जा रही है। इसकी घोषणा स्वयं टाटा मोटर्स ने वर्ल्ड ईवी डे पर की है। बताया जा रहा है कि देश में अब तक की ये सबसे सस्ती पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार होगी। टाटा मोटर्स ने बता दिया है कि उसके तरफ से इलेक्ट्रिक में अगली पेशकश टियागो ईवी होगी। अभी तक टाटा मोटर्स देश में नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी को ही बेच रही थी। देश की सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने का रिकॉर्ड भी टाटा के नाम ही दर्ज है और बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी भी टाटा के पास ही है।

इसे भी पढ़ें- Cars पर डिस्काउंट, अब नहीं मिलेगा!

Tata Tiago Electric की क्या होगी कीमत?

TATA Tiago electric
TATA Tiago electric

अगर अभी की बात करें तो टाटा की नेक्सॉन ईवी की कीमत लगभग 18 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जाती है। इसे कंपनी 6 वेरिएंट में बाजार में बेच रही है। इसमें अब टाटा ने 40.5 KWH का बैट्री पैक लगाया और इसकी रेंज 437 किलोमीटर है। लेकिन बाहर आ रही खबरों के मुताबिक टियागो इलेक्ट्रिक में 21.5 KWH का बैट्री पैक लगाया जा सकता है जिसकी रेंज 213 किलोमीटर की होगी। आपको बताते चलें कि कंपनी के Tigor EV में 26 KWH का बैट्री पैक लगा है जिससे 306 किमी रेंज का कंपनी दावा करती है। अगर इस लिहाज से कीमत का आकलन करें तो टियागो ईवी 12 से 13 लाख रुपये के बीच में लॉन्च हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत ने चौंकाया, पढ़ें पूरी खबर

Tata Motors पेश करेगी 10 नई इलेक्ट्रिक कारें

tata tigor electric

टाटा मोटर्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो संदेश में यात्री वाहन सेगमेंट के प्रबंध निदेशक शैलेष चंद्र ने बताया कि कंपनी आने वाले पांच सालों में 10 नए इलेक्ट्रिक कारों को पेश करेगी। उन्होंने ये भी साफ-साफ बताया है कि जल्द ही कंपनी के तरफ से इस गाड़ी के बारे में बहुत सारी जानकारी लोगों से साझा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- किया कैरेंस ने दिया 30 किमीप्रली का माइलेज

अभी की टियागो

टाटा अभी टियागो को पेट्रोल व सीएनजी ईंधन विकल्पों के साथ 14 वेरिएंट में बेच रही है। इसकी कीमत 5 लाख 40 हजार रुपये से शुरू होकर 7 लाख 82 हजार रुपये तक जाती है।

 

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here