TATA PUNCH.EV
TATA PUNCH.EV

Tata Motors की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी एसयूवी सेगमेंट की कार Tata Punch.ev को 10.99 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में लांच कर दिया है | इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रूपये (एक्स शोरूम) है ये कीमत है और कुछ ही समय के लिए कंपनी ने रखी है फिर इसकी कीमत को बढ़ा दिया जायेगा | इसकी डिलीवरी 22 जनवरी से शुरू हो जाएगी |

Tata Punch.ev कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी जिसमे Tata Nexon.ev, Tata Tiago.ev और Tata Tigor.ev भी शामिल है |ये गाडी टाटा के Advance pure.ev आर्किटेक्चर – ACTI. EV (Advanced connected tech intelligent इलेक्ट्रिक व्हीकल पर आधारित है | tata motors अपनी सुरक्षित कार पेश करने के लिए जानी जाती है | कंपनी ने सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड लॉक, रोल-ओवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग ये सारे सेफ्टी फीचर्स अपनी कारों में स्टैण्डर्ड दे रही है | इसी के साथ ई-कॉल और बी-कॉल और एसओएस कॉलिंग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री सराउंडिंग कैमरा सिस्टम जैसी सुविधा आपको हाई वेरिएंट में देखने को मिलेगा |

डिज़ाइन

Tata Punch ev के लुक की बात करे तो इसमें आपको अपडेटेड फ्रंट फेसिया लुक का आकर्षित एलईडी लाइट बार, चौड़े बम्पर और ग्रिल डिज़ाइन के साथ देखने को मिलेगा, फ्रंट में आपको स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट और इसी के साथ Punch.ev पहली ऐसी कार होगी जिसमे फ्रंट में कंपनी के लोगो के नीचे चार्जर मिलेगा अगर रियर की बात करें तो इसमें टेललैंप है जो ICE वर्शन की तरह दिखती है, जिसमे वाई आकर की ब्रेक लाइट है | इसमें आपको रूफ स्पोइलर मिलता है, 16 इंच के डायमंड कट एलाय मिलते है जो आपको हाई वेरिएंट में देखने को मिलेंगे |

इसे भी पढ़ें-Citroen C3 Aircross में आया आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प |

फीचर्स

TATA PUNCH.EV
TATA PUNCH.EV

Punch.ev में आपको हाई-टेक केबिन का अनुभव मिलेंगे, Punch ev में आपको स्टाइलिश ड्यूल टोन थीम दी गयी है, सीट अपहोलेस्टरी, टू स्पोक स्टीयरिंग विद इल्यूमिनेटेड कंपनी लोगो, एक 26 सेंटीमीटर का डिजिटल काकपिट के साथ हरमन डिस्प्ले के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम,एयर प्यूरीफायर, 6- स्पीकर साउंड सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हैडलैंप, वायरलेस चार्जर और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे जो आपको कुछ हद तक नेक्सॉन जैसा एहसास दिलाएंगे , इस गाड़ी में आपको मल्टीपल वाइस एसिस्ट के साथ कनेक्टिविटी भी प्रदान की गयी है, जिसमे 6 भाषाओं के साथ 200 प्लस कमांड के साथ नेटिव में “हे टाटा” एसिस्ट, एप्पल फोन के लिए “सीरी” और एंड्रॉयड फोन के लिए “गूगल” एसिस्ट शामिल है और इस गाड़ी में स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी के साथ ‘Z -connect’ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ कार कनेक्शन का अनुभव और बेहतर हो गया है ।

TATA PUNCH.EV वेरिएंट ड्राइव मोड

Tata Punch इलेक्ट्रिक आपको पांच वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी
– स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस और इस गाड़ी में आपको तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते है – ईको , सिटी और स्पोर्ट्स । तो अगर आप Tata Motor की ये इलेक्ट्रिक Punch.ev को खरीदना चाहते है तो नजदीकी डीलरशिप शोरूम पे जाके 21,000 रूपये देकर अपनी बुकिंग करवा सकते है ।

TATA PUNCH.EV
TATA PUNCH.EV

कलर ऑप्शन

इस गाड़ी में आपको पांच रंगो के विकल्प देखने को मिलेंगे – एंपावर्ड रेड, सीवीड, फियरलेस रेड, डेटोना रेड और प्रिस्टिन व्हाइट ।

डायमेंशन

Tata Punch ईवी को लम्बाई की बात करे तो 3857 mm है, चौड़ाई 1742 mm, उचाई 1633 mm, इस गाडी में आपको 2445 mm का व्हीलबेस मिलता है और अगर इसके बूट-स्पेस की बात करे तो आपको 366 लीटर मिलता है | इस गाड़ी में आपको 190 mm की ग्राउंड क्लियरेंस मिलती है और 350 mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी मिलती है ।

इसे भी पढ़ें-Mahindra Supro Profit Truck Excel शानदार कीमत पर लॉन्च, देखें खूबियां

TATA PUNCH.EV बैटरी और रेंज

Tata Punch ev में 2 बैटरी पैक दिए गए है, एक 25 kWh का पैक जो 315 किलोमीटर की MIDC रेंज देता है और एक 35 kWh का पैक है जो 421 किलोमीटर की MIDC रेंज देता है । ये बैटरी पैक दो ई-ड्राइव विकल्पो के साथ आता है , एक 60 kW का परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस AC मोटर जो 80 bhp की शक्ति और 114 Nm का टॉर्क प्रदान करता है और दूसरा 90 kW का परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस AC मोटर जो 120 bhp की शक्ति और190 Nm टॉर्क जेनरेट करता है ।

TATA PUNCH.EV लॉन्ग रेंज 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट AC फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है । जिसको घर में या ऑफिस में लगाकर चार्ज किया जा सकता है और DC फास्ट चार्जर के साथ 50 किलोवाट की क्षमता के साथ 56 मिनट में इस गाड़ी को 10% से 80% तक तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

 

वारंटी

TATA PUNCH.EV में आपको IP 67 – रेटेड बैटरी और मोटर दिया गया है और इसकी वारंटी आठ साल या फिर 1,60,000 किलोमीटर की दी गई है ।

इसे भी पढ़ें-Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition बंद, अब नहीं मिलेगा डिस्काउंट

मुकाबला

TATA PUNCH.EV का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन, टाटा टियागो, एमजी कॉमेट, सिट्रोएन की eC3 से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here