TATA PUNCH EV VS CITROEN eC3 के बीच कम्पेरिजन में आप जान लीजिये इन दोनो गाड़ियों के बारे में जिससे की आपको दोनों में से चुनने में ज्यादा सोचना न पड़े |
TATA PUNCH EV
TATA MOTORS में अपनी लोकप्रिय एसयूवी PUNCH का इलेक्ट्रिक एडिशन भारतीय बाजार में 10.99 लाख रूपये एक्स शोरूम की शुरूआती कीमत पर उतारा है | इसी के साथ TATA MOTORS देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली कंपनी भी बन गयी | PUNCH अपने आईसीई रूप में भारत में कार निर्माता का दूसरा सबसे अधिक बिकने वाली प्रोडक्ट है और अब ऑल इलेक्ट्रिक एडिशन के साथ TATA अपने कस्टमर बेस को एक्सटेंड करना चाहती है |
TATA PUNCH इलेक्ट्रिक का सीधा मुकाबला CITROEN eC3 के अलावा अपने ही कंपनी की TATA TIAGO के साथ भी है | लेकिन TIAGO और PUNCH ये दोनों अलग ही सेगमेंट की गाड़ियां है तो इनका मुकाबला कुछ ख़ास बनेगा नहीं तो PUNCH EV का CITROEN eC3 से ही इसका कड़ा मुकाबला होगा |
इसे भी पढ़ें- VOLVO C40 रिचार्ज EV में बीच सड़क पर लगी आग, क्यों हुआ ऐसा क्या रही वजह ! पढ़े खबर
TATA PUNCH EV बैटरी पैक और रेंज
TATA PUNCH EV को दो वेरिएंट में ही उतारा गया है- PUNCH EV और PUNCH EV लॉन्ग रेंज | PUNCH EV में आपको 25 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो की 315 किलोमीटर की रेंज के साथ 80 bhp की शक्ति और 114 Nm का टार्क जेनरेट करता है, और PUNCH EV लॉन्ग रेंज एडिशन में आपको 35 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो की 421 किलोमीटर की रेंज के साथ 120 bhp की शक्ति और 190 Nm का टार्क जेनरेट करता है |
PUNCH EV में 0 टू 100 तक की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 9.5 सेकंड का ही वक़्त लगता है | इस गाडी की टॉप स्पीड की बात करे तो 150 किलोमीटर प्रति घंटा है |
चार्जिंग टाइम एंड चार्जर
TATA PUNCH EV के चार्जिंग की बात करे तो 3.3 kW AC होम चार्जर से (0-100%) तक 25 kWh वाली मध्यम रेंज में 9.4 घंटे का वक़्त लगता है और लॉन्ग रेंज में लगभग 14 घंटे का समय लगता है, वही आप 7.2 kW AC होम चार्जर से (0-100%) तक 25 kWh वाली मध्यम रेंज में 3.5 घंटे का वक़्त लगता है और लॉन्ग रेंज में 5 घंटे का समय लगता है और अगर आप 50 kW DC फ़ास्ट चार्जर से (0-80%) तक चार्ज करते है तो 25 kWh वाली मध्यम रेंज में और लॉन्ग रेंज दोनों में 56 मिनट का वक़्त लगता है |
TATA PUNCH EV VS CITROEN eC3 वेरिएंट
TATA PUNCH EV के नए नामकरण को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है स्मार्ट, एम्पावर्ड और एडवेंचर एडिशन | इस CITROEN eC3 के प्राइमरी दो वेरिएंट है– वाइब और फील और इन दोनों वेरिएंट में कुछ और फीचर्स डाल कर उन्ही और कई वेरिएंट में किया गया है |
CITROEN eC3
CITROEN eC3 एक फ्रांस कार निर्माता कंपनी है और CITROEN eC3 कंपनी के द्वारा एक मात्र एल्क्ट्रिक प्रोडक्ट है और इसी शुरूआती कीमत की बात करें तो 11.61 लाख रूपये एक्स शोरूम है जो की PUNCH EV से 62 हज़ार रूपये ज्यादा है | CITROEN eC3 में 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो की एक बार फुल चार्ज होने में 320 किलोमीटर की रेंज देता है | CITROEN eC3 में आपको 56 bhp की शक्ति मिलती है और 143 Nm का टार्क मिलता है |
बैटरी पैक और चार्जिंग
CITROEN eC3 में कंपनी ने 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 76 bhp देता है और 143 Nm का टार्क जेनरेट करता है, eC3 के शाइन वेरिएंट में आपको 0 टू 60 की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 6.8 सेकंड का ही वक़्त लगता है |
इस गाडी को फुल चार्ज होने में कंपनी के मुताबिक अगर 15 एम्पेयर के AC चार्जर से चार्ज करते है तो 0 से 100 % तक चार्ज होने में 10 घंटे का वक़्त लग सकता है और अगर आप इसे DC फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करते है तो ये गाडी 0 से 100 % तक 57 मिनट में चार्ज हो जाएगी |
इसे भी पढ़ें- TATA PUNCH.EV हुई लॉन्च, क्यूं है सबसे खास, पढ़ें पूरी खबर
TATA PUNCH EV VS CITROEN eC3 की कीमतें
TATA PUNCH EV मध्यम के वेरिएंट और उनकी कीमत – स्मार्ट वेरिएंट-10.99 लाख रूपये एक्स शोरूम, स्मार्ट प्लस वेरिएंट-11.49 लाख रूपये एक्स शोरूम,एडवेंचर वेरिएंट-11.99 लाख रूपये एक्स शोरूम, एम्पावर्ड वेरिएंट-12.79 लाख रूपये एक्स शोरूम और एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट-13.29 लाख रूपये एक्स शोरूम है |
TATA PUNCH EV लॉन्ग रेंज वेरिएंट और इनकी कीमत – एडवेंचर वेरिएंट-12.99 लाख रूपये एक्स शोरूम, एम्पावर्ड वेरिएंट-13.99 लाख रूपये एक्स शोरूम और एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट-14.49 लाख रूपये एक्स शोरूम है |
CITROEN eC3 के वेरिएंट और इनकी कीमत – लाइव वेरिएंट 11.61 लाख रूपये एक्स शोरूम, फील वेरिएंट 12.69 लाख रूपये एक्स शोरूम, फील वाइब वेरिएंट 12.69 लाख रूपये एक्स शोरूम और फील वाइब (DT) वेरिएंट 12.69 लाख रूपये एक्स शोरूम है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।