Tata का नाम जुड़ते है सेफ्टी बढ़ जाती है, और सबसे सेफ गाड़ियां बनाता भी Tata Motors ही है लेकिन क्या आप लोग ये जानते हैं कि टाटा ने एक ऐसी कार भी भारतीय बाजार में लॉन्च की थी जिसे 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी | आइए जानते हैं कि कौन सी थी टाटा की ये कार?
Tata आज एक ऐसा नाम बन चुका है जो हर किसी की जुंबा पर चढ़ा रहता है | टाटा ने ग्राहकों के बीच अपनी ऐसी छवि तैयार कर ली है कि अब जब भी इंडिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों का जिक्र होता है तो हर किसी की जुंबा पर सबसे पहले टाटा का ही नाम आता है | बेशक आज कंपनी सबसे सेफ कार बनाने के लिए जानी जाती है लेकिन एक समय वो भी था जब टाटा ने एक ऐसी कार लॉन्च की थी जो इंडिया की सबसे Unsafe Car थी |
इसे भी पढ़ें- Kia की EV9 को मिला वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड EV का खिताब ! जाने क्या है इसमें खूबियां
क्या आप लोग जानते हैं कि टाटा की ये Unsafe Car आखिर कौन सी थी? आज से ठीक 15 साल पहले यानी 2009 में Tata ने भारत की सबसे सस्ती गाड़ी Nano को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था | 2018 में Tata
के कम सेल्स की वजह से Nano को बंद कर दिया था, लेकिन 2018 में डिस्कंटीन्यू होने से पहले इस कार ने लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में राज किया |
आज आप किसी से भी पूछ लीजिए Nano को किस कीमत में लॉन्च किया था तो हमें यकीन है ज्यादातर लोग आपको इस सवाल का जवाब दे देंगे | कीमत तो हर कोई बता देगा क्योंकि Tata की ये कार 1 लाख रुपये में उतारी गई थी | उस वक्त ये पहली ऐसी कार थी जो इतनी कम कीमत में लॉन्च हुई थी, यही वजह है कि आजतक लोग इस कार की कीमत को भूल नहीं पाए हैं | कीमत तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये कार कितनी सेफ थी?
Tata Nano की सेफ्टी रेटिंग
2009 में लॉन्च हुई Tata Nano की मजबूती का पता लगाने के लिए Global NCAP ने इस कार का कार क्रैश किया | क्रैश टेस्टिंग के बाद सभी के सामने चौंका देने वाले नतीजे सामने आए थे | ग्लोबल NCAP ने Tata की इस कार को जीरो स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी | जी हां, आपने सही पढ़ा Tata Nano कंपनी की सबसे अनसेफ कार रही है | याद दिला दें कि 2014 में ग्लोबल NCAP ने Nano को क्रैश टेस्ट किया था |
एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि टाटा नैनो को 64 km/hr की स्पीड पर टेस्ट किया गया था | इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों ही मामलों में 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी | आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि क्रैश टेस्टिंग के लिए इस कार का बेस मॉडल लिया गया था |
इसे भी पढ़ें- Toyota ने बढ़ाई कीमत, 1 अप्रैल से हो जाएँगी सभी गाड़ियां महंगी ! ! जाने कितने बढ़ेंगे दाम
क्यों हुई फेल
क्रैश टेस्ट में टाटा नैनो आखिर क्यों फेल हो गई, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं | टाटा नैनो के रियर सीट्स में थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट सिस्टम नहीं था और न ही बच्चों की सेफ्टी के लिए इस कार में चाइल्ड सीट को जोड़ा जा सकता था | इसके अलावा इस कार के बेस वेरिएंट में कोई भी एयरबैग नहीं दिया गया था |
Tata की सबसे सेफ गाड़ियां
Global NCAP और Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में Tata Motors के फ्लैगशिप एसयूवी मॉडल्स Safari और Harrier ने कमाल कर दिखाया था | Nexon के अलावा इन दोनों गाड़ियों को भी चाइल्ड और एडल्ट सेफ्टी के मामले में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।