Kia Carens vs XUV 700 vs Safari
Kia Carens vs XUV 700 vs Safari

All New Tata Safari को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स ने अनवील कर दिया। इसकी बुकिंग आगामी 4 फरवरी से कंपनी शुरू करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि इस गाड़ी की बुकिंग के लिए कितने रुपये जमा कराने होंगे। फिलहाल कंपनी ने इसके डायमेंशन के साथ बहुत सारी जानकारी दे दी है आइए आपको बताते हैं कि इस गाड़ी में क्या कुछ मिलने वाला है। लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि इसके किस वेरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे।

All New Tata Safari का इंजन

इसमें 170 पीएस की शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क देता है, ये वही इंजन है जो टाटा हैरियर में मिलता है। इसमें 2.0 मल्टीड्राइव मोड मिलता है जिसमें ईको, सिटी व स्पोर्ट मोड मिलता है साथ ही ईएसपी टिरेन रिस्पांस मोड के तहत नॉर्मल, रफ और वेट मोड दिया गया है, जिसका फायदा उस समय मिलता है जब कठिनम पहाड़ी रास्तों पर होते हैं। इस इंजन के साथ एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर लगाया गया है। जल्द ही इसका रिव्यू करेंगे तब जिक्र करेंगे इसके परफॉर्मेंस का।

All New Tata Safari
All New Tata Safari

All New Tata Safari के वेरिएंट

XE में मिलेगा
टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील
प्रोजक्टर हेडलैंप
ड्यूल एयरबैग
ईएसपी
हिल होल्ड कंट्रोल
रोल ओवर मिटीगेशन
ऑल डिस्क ब्रेक्स
बॉस मोड

XM/XMA में जो अतिरिक्त मिलेगा
मल्टी ड्राइव्स मोड 2.0
7 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
6 स्पीकर
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
फ्रंट फॉगलैंप
रियर वाइपर वॉशर
फॉलो मी होम हेडलैंप

XT में जो इन वेरिएंट से अतिरिक्त मिलेगा
8 स्पीकर्स
FATC With HVAC
रेन सेंसिंग वाइपर्स
ऑटो हेडलैंम्‍प्स
इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल एंड फोल्डेबल आउटसाइड मिरर
पुश बटन स्टार्ट
आर18 एलॉय व्हील
एंबिएंट मूड लाइटिंग
टायर मॉनीटरिंग सिस्टम
ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
आइरा कनेक्टेड प्लेटफॉर्म

XT+ में इन सभी वेरिएंट के अतिरिक्त जो मिलेगा
मैजे‌स्टिक स्काईडोम

XZ/XZA में इन सबके अतिरिक्त जो मिलेगा

जेनन एचआईडी प्रोजक्टर हेडलैंप
फ्रंट फॉग लैंप विद कॉर्नरिंग फंक्‍शन
सिग्नेचर ओइस्टर व्हाइट इंटीरियर कलर थीम
प्रीमियम बेनेके कैलिको सिग्नेचर ओइस्टर व्हाइट
लेदर सीट अपहोल्सट्री एंड डोर पैड इंसर्ट
लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील एंड गियर शिफ्ट नॉब
टिरेन रिस्पांस मोड- नॉर्मल, रफ और वेट
फ्लोटिंग आईलैंड 22.35 सेंटीमीटर
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
9 जेबीएल स्‍पीकर्स (4 स्पीकर्स और 4 ट्वीटर्स और सबबूफर्स) विद एंपलीफायर
शार्क फिन एंटेना
इंस्‍ट्रूमेंट क्लस्टर विद 7 कलर टीएफटी डिस्‍प्ले
6 एयरबैग (ड्राइवर्स, को ड्राइवर, साइड और कर्टेन)
हिल डीसेंट कंट्रोल
आइसोफिक्स
6 तरीके से अडजस्ट होने वाली इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड
आर 18 मशीन्ड एलॉय व्हील्स

XZ+/ XZA +
मैजेस्टिक स्काईडोम

मिलिए उन तीन इलेक्ट्रिक कारों से जो प्रदर्शन में पेट्रोल व डीजल कारों से भी हैं ज्यादा सक्षम

एडवांस्ड ईएसपी ये 14 टिरेन रेस्पांस मोड ऑफर करता है

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल
ऑफ रोड एबीएस
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्‍शन कंट्रोल
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड असिस्ट
हिल डिसेंट कंट्रोल
रोल ओवर मिटीगेशन
ब्रेक डिस्क वाइपिंग
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्री फिल
हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्टर
हाइड्रोलिक फेडिंग कंनसेशन
डायनेमिक व्हील टॉर्क बाई ब्रेक

Features to indulge: Passengers

  • Boss mode for the added convenience to stretch your legs further and create the space you deserve
  • Indulgent Captain Seats for 2nd row (optional)
  • 2nd Row Seats with 60:40 Split
  • Reclining 2nd Row Seats
  • Ambient Mood Lighting
  • Fully Automatic Temperature Control (FATC)
  • Rear AC Vents
  • Intelligently designed utility spaces like Rear Armrest with Cup Holders, Cooled Storage Box and Other spaces such as Tab Storage Tray, Mobile Holders, Coin holder, Umbrella Holder, Bottle Holders and Sunglass Holder, help you carry the world with you

Features to indulge: Driver

  • Push Button Start
  • 6-way Powered Driver Seat with adjustable lumbar support.
  • Steering Wheel with Tilt & Telescopic Adjustment
  • Automatic Headlamps
  • Rain Sensing Wipers
  • Electrically Adjustable and Foldable Outer Mirrors

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

फर्स्ट लुक यहां देखें 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here