Tata Motors अपने MY 2023 मॉडल की कारों पर भारी छूट दे रही है। इसमें कंपनी की प्रीमियम Nexon, Harrier और Safari शामिल है। इसके अलावा कंपनी Punch, Altroz, Tiago और Tigor के MY2024 मॉडल पर भी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Tata Nexon पर डिस्काउंट
Tata Motors के डीलरों के पास अभी भी पेट्रोल-मैनुअल प्री-फेसलिफ्ट Nexon के कुछ स्टॉक हैं। कंपनी इन कारों पर 90,000 रुपये तक की छूट दे रही है। Nexon के डीजल और पेट्रोल-AMT वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा अक्टूबर और दिसंबर 2023 के बीच निर्मित मॉडलों पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। हालांकि Nexon के MY2024 मॉडल पर कोई लाभ नहीं मिल रहा है। Tata Nexon की मौजूदा कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।
इसे भी पढ़ें – SUV बाजार में Maruti Suzuki की हिस्सेदारी बढ़ने की तैयारी ! बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने का लक्ष्य
Tata Harrier और Safari पर डिस्काउंट
Harrier और Safari के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन पर कुल 1.25 लाख रुपये की छूट मिल रही है है। इसमें 75,000 रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। यह छूट ADAS टेक्नोलॉजी वाले ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए मान्य है। वहीं नॉन-ADAS वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। Harrier की कीमत 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच है, जबकि Safari की कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये एक्स शोरुम के बीच है।
Tata Tiago पर छूट
कंपनी Tata Tiago के पेट्रोल-मैनुअल और पेट्रोल-AMT वेरिएंट पर 80,000 रुपये और 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है। पुराने सिंगल सिलेंडर Tiago CNG पर जहां 75,000 रुपये तक की छूट है, वहीं नए ट्विन सिलेंडर मॉडल पर 60,000 रुपये तक की छूट है। ये छूट MY2023 Tiago के लिए उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में Tiago की कीमत 5.65 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.90 लाख रुपये एक्स शोरुम तक जाती है।
Tata Punch पर डिस्काउंट
Tata Punch के MY 2023 मॉडल पर वर्तमान में केवल 10,000 रुपये की सीधी नकद छूट है। MY2024 पंच SUV का कोई लाभ नहीं है। पंच कार की कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.20 लाख रुपये एक्स शोरुम तक है।
Tata Altroz पर डिस्काउंट
MY2023 और MY2024 अल्ट्रोज़ हैचबैक पर 55,000 रुपये और 35,000 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल रही है। भारत में इस कार की कीमत 6.65 लाख रुपये से 10.80 लाख रुपये एक्स शोरुम के बीच है।
इसे भी पढ़ें – खरीदें ये धांसू इलेक्ट्रिक गाड़ियां शहर के लिए 15 लाख से कम में !
Tata Tigor पर छूट
पेट्रोल और सिंगल सिलेंडर CNG वेरिएंट में MY2023 Tigor पर कुल 75,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जबकि ट्विन सिलेंडर Tigor CNG पर 65,000 रुपये की छूट मिल रही है। Tata Tigor की कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये तक है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।