Tata Motors इस साल कई मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है और यहाँ हम आपको Tata Motors की तरफ से जल्द ही आने वाले 3-मॉडलों के बारे में बताने जा रहे है |
Tata Motors के पास इस वर्ष के कैलेंडर में प्रतीक्षा कर रहे नए मॉडलों की एक लंबी सूची है। जबकि Punch Facelift, Curvv ICE और Harrier EV इस साल के अंत में आएंगे, यहाँ हमने उन 3 नए मॉडलों के बारे में जानकारी दी है जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले हैं।
Tata Nexon iCNG
Tata Nexon iCNG कॉन्सेप्ट को कुछ महीने पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था और आने वाले महीनों में इसके उत्पादन में प्रवेश करने की संभावना है। Tata Motors के दूसरे मॉडलों में पाई जाने वाली ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए, इसमें लगभग 230 लीटर का उपयोग करने वाला बूटस्पेस होगा। इस मॉडल में भी रेगुलर मॉडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ही देखने को मिलेगा ।
इसे भी पढ़ें – Honda Elevate के भी बढ़ें दाम, पहले से महंगी हो गई है ये SUV ! नई कीमत 11.91 लाख से शुरू
Tata Curvv ev
Tata Curvv कॉन्सेप्ट की शुरुआत 2022 में हुई थी, जबकि इसका ICE वर्शन 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रोडक्शन-स्पेक Curvv ICE को अनवील किया गया था। दोनों वर्शन भारत में 2024 के अंत तक लांच कर दिए जायेंगे और पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्शन पेश किया जायेगा और ICE वर्शन 2024 के अंत तक पेश किया जायेगा |
Curvv ev को Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसे हाल ही में लॉन्च किए गए Punch ev में पेश किया गया था और इसमें एक बार चार्ज करने पर 500 KM से अधिक की ड्राइविंग रेंज होने का दावा किया गया है। इसे सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप में बेचा जाएगा और इसका इंटीरियर फीचर्स से भरपूर होगा। भारत में लॉन्च होने पर यह पहली इलेक्ट्रिक मिडसाइज कूप SUV बन जाएगी।
Tata Altroz Racer
आने वाले हफ्तों में Tata Motors आधिकारिक तौर पर भारत में Altroz Racer की कीमतों की घोषणा करेगा। मानक Altroz के आधार पर, प्रदर्शन-आधारित Altroz Racer में कई नए एडिशन शामिल हैं। इस गाडी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो की 120 ps की शक्ति और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। जबकि बाहरी हिस्से में ड्यूल टोन पेंट थीम, रेसिंग स्ट्राइप्स, ‘रेसर’ बैज, नए 16-इंच व्हील मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें – Volkswagen की गाड़ियों पर April 2024 में मिल रहा 3.50 लाख रुपये का डिस्काउंट ! पढ़े खबर
इस गाडी के प्रीमियम फीचर्स की लिस्ट में 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, लैदरेट सीट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, कंट्रास्ट स्टिचिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।