Tata Motors देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है और इस कंपनी की ओर से कॉम्पैक्ट SUV Nexon के 5 नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश कर दिए गए है। Tata Nexon के 5 पांचों नए वेरिएंट्स को कंपनी ने किस कीमत पर पेश किया है। इसके साथ ही इनमें किस तरह के फीचर्स को कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।
Tata Motors की ओर से ऑफर की जाने वाली कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon के 5 नए वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में ऑफर कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किन वेरिएंट्स को ऑफर किया गया है। इनकी कीमत क्या है और इनमें किस तरह के फीचर्स मिलेंगे
इसे भी पढ़ें – Hyundai ने बढ़ा दिए अपनी सबसे पॉपुलर SUV के दाम ! Creta लवर्स के लिए बड़ा झटका
Tata Nexon के नए वेरिएंट
Tata Motors की ओर से Nexon SUV के 5 नए वेरिएंट्स को ऑफर किया गया है। मौजूदा पेट्रोल और डीजल वर्जन में नए AMT वेरिएंट्स को लाया गया है। SUV के पेट्रोल वेरिएंट में स्मार्ट प्लस, प्योर और प्योर एस ट्रिम को नए AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ लाया गया है। जबकि इससे पहले AMT को सिर्फ क्रिएटिव ट्रिम में ऑफर किया जाता था। डीजल इंजन के साथ Nexon प्योर और प्योर एस ट्रिम में AMT गियरबॉक्स दिया गया है।
इंजन
Tata Motors की ओर से Nexon SUV के कुछ वेरिएंट्स में AMT को जोड़ा गया है। इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस SUV में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे 120 HP शक्ति और 170 Nm का टार्क मिलता है। इसके साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाता है जो की 115 Hp की शक्ति और 260 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
फीचर्स
इंजन की तरह ही Tata Motors ने SUV के फीचर्स में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इस SUV में रियर एसी वेंट, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ, LED लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, सनरूफ,6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी ग्लेयर IRVM, ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रैकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाते हैं।
कीमत
Nexon पेट्रोल स्मार्ट प्लस AMT की कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। इसके प्योर AMT वेरिएंट की कीमत 10.50 लाख रुपये और पेट्रोल प्योर एस AMT वेरिएंट को 11 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। SUV के डीजल प्योर AMT वेरिएंट की कीमत 11.80 लाख रुपये और प्योस एस AMT वेरिएंट की कीमत 12.30 लाख रुपये रखी गई है।
इसे भी पढ़ें – भारत में Skoda Superb लग्जरी सेडान की हुई वापसी, लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ ! कीमत 54 लाख रूपये
मुकाबला
Tata Nexon सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Mahindra XUV 300, Hyundai Venue, Kia Sonet, Maruti Suzuki Breeza और Maruti Suzuki Fronx जैसी गाड़ियों से होता है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।