Tata Motors ने फरवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में Curvv कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन को अनवील किया था, जो डीजल इंजन द्वारा संचालित है। Citroen India ने कुछ महीने पहले Basalt Vision Coupe कूप कॉन्सेप्ट पेश किया था जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जायेगा । Hyundai Alcazar को भी इस साक के कैलेंडर वर्ष के अंत में Creta फेसलिफ्ट से प्रेरित एक महत्वपूर्ण अपडेट के साथ पेश किया जायेगा ।
भारत का ऑटोमोटिव बाजार आने वाले महीनों में Hyundai, Tata Motors और Citroen जैसे निर्माताओं की कई नई मिड- साइज आकार की ICE वाली SUV का स्वागत करने के लिए तैयार है। पहले से ही इस सेगमेंट तगड़ा कंपटीशन है और नए लॉन्च के बाद से और बढ़ेगा। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
इसे भी पढ़ें – 2024 BMW S 1000 XR इंडियन मार्केट में लॉन्च, कीमत 22.50 लाख ! जानिए क्यों है ये इतनी ख़ास
Tata Curvv
Tata Motors ने फरवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में Curvv कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन को अनवील किया था, जो डीजल इंजन द्वारा संचालित है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 2024 के मध्य में रिलीज किया जाना है, इसके तुरंत बाद Tata Motors ICE वर्जन को भी लॉन्च करेगी । ICE मॉडल में नया 1.2 लीटर DI टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन होगा। 1.2L DI टर्बो पेट्रोल इंजन 125 PS की शक्ति देगा और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, जबकि 1.5L टर्बो डीजल इंजन 115 PS की शक्ति देगा और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा । खरीदार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में से चुन सकेंगे।
Citroen Basalt
Citroen India ने कुछ महीने पहले Basalt Vision Coupe कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है । इसे C3 Aircross के ऊपर प्लेस किया जाएगा और ये सीधे तौर पर आने वाली Tata Motors की Curvv को टक्कर देगी। भारी स्थानीयकृत CMP आर्किटेक्चर पर निर्मित ये SUV, 5-सीटर में C3 Aircross में पाए जाने वाले 1.2 लीटर टर्बो थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी ।
इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki की हैचबैक कार Swift 2024 को खरीदना बेहतर या फिर Baleno को घर लाने में होगी समझदारी !
Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar को इस कैलेंडर वर्ष के अंत में Creta फेसलिफ्ट से प्रेरित एक महत्वपूर्ण अपडेट के साथ पेश किया जायेगा । इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन अपरिवर्तित रहेंगे और इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में कोई अपडेट नहीं किया जाएगा।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।